यूपी विधानसभा चुनाव : सीएम योगी के चुनाव लड़ने को लेकर ये है बड़ी खबर
मथुरा विधानसभा सीट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है जिसमें सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी मथुरा से नहीं लड़ेंगे चुनाव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा से चुनाव नहीं लड़ेंगे । मथुरा से श्रीकांत शर्मा ही चुनाव लड़ेंगे । बीजेपी के ज़्यादातर मंत्रियों को दोबारा टिकट दिया जाएगा । वहीं कुछ मंत्रियों की सीट बदली जा सकती है । सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है । पहले खबर थी कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले हैं लेकिन अब पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ मथुरा से चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि मथुरा से श्रीकांत शर्मा ही चुनाव लड़ेंगे ।
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही मथुरा जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है । मथुरा में पहले चरण में ही मतदान होना है । ऐसे में जिला प्रशासन और यूपी पुलिस समेत सभी ने कमर कस ली है । मथुरा जनपद के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में इस बार 18 लाख 71 हजार मतदाता, 2219 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे ।

Subscribe to my channel



