ऊर्जा मंत्री तोमर ने उपनगर ग्वालियर के वार्ड क्रमांक-9 की विभिन्न गलियों में किया भ्रमण
आमजन की समस्यायें सुन उनके निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड-9 में भ्रमण के दौरान आमजन से कहा कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए शासन व प्रशासन की जिम्मेदारियो के साथ आपकी सजगता और सतर्कता ही सबसे महत्वपूर्ण व निर्णायक है। आप सभी से अपील करता हूँ- अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए मास्क, टीकाकरण, सामाजिक दूरी के साथ सभी महत्वपूर्ण नियमो का जिम्मेदारी से पालन करे एवं अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। इसके साथ ही उन्होंने मास्क न लगाये हुए लोगों कों मास्क वितरण किये।
उपनगर ग्वालियर के वार्ड क्रमांक-9 की विभिन्न गलियों में भ्रमण कर आमजन की समस्यायें सुनी, जिसमें सबसे ज्यादा स्वच्छता को लेकर समस्या आमजन ने ऊर्जा मंत्री तोमर को बताई। जिस पर उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को मौके पर साफ सफाई के लिये निर्देशित किया तथा कई गलियों में स्वयं खडे होकर कचरा उठवाया तथा निर्देशित किया कि प्रतिदन घरों से निकलने वाले कचरे को निगम अपने वाहन व जिन गलियों में वाहन नहीं जा सकता हैं वहां हाथ ठेले से कचरा उठाया जाए।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने वार्ड क्रमांक-9 में भ्रमण के दौरान वार्ड में अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन कर रहे सफाई कर्मचारियों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया तथा किलागेट सब्जीमंडी में सब्जी विक्रेताओं को मास्क वितरण किये। साथ ही क्षेत्र में विद्युत ट्रांसफार्मरों के चारो तरफ जालियां व अवशयकतानुसार नये विद्युत पोल व केविल लगाये जाने के लिये एसई विद्युत विनोद कटारे, उपमहाप्रबंधक पीके हजेला को निर्देशित किया। इसके साथ ही हजीरा चैराहे का किया जा रहा सौंदर्यीकरण के कार्य को देखा तथा शीघ्र ही कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

Subscribe to my channel



