प्लीज अंकल ! मास्क लगा लीजिए वरना फिर से दु:ख भरे दिन देखने पड़ेगें
एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस के विद्यार्थी शहर के प्रमुख चौराहों पर कर रहें हैं जन-जागरण

ग्वालियर ( आकाश कुशवाह ) : किसी से अनुनय विनय तो किसी पर हल्की सी नाराजगी । किसी को कानून की सीख तो किसी का चालान ।एनसीसी केडिट एवं राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े विद्यार्थियों ने जहाँ जैसी जरूरत पड़ी उस हिसाब से काम कर लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने के लिए प्रेरित किया । कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की पहल पर मकर संक्रांति के पावन पर्व से ग्वालियर शहर के 20 प्रमुख तिराहों-चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर कोरोना की तीसरी लहर पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से तीन दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान शुरू हुआ है ।
शहर के तिराहों-चौराहों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस अमले के साथ तैनात एनसीसी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े कर्त्तव्यनिष्ठ बालक –बालिकाएँ पूरे समर्पण भाव के साथ शहरवासियों को कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने के लिए सचेत कर रहे हैं ।शुक्रवार को सचिन तेंदुलकर मार्ग पर कार में मास्क लगाए बगैर बैठे एक सज्जन को एनसीसी कैडिट और राजमाता तिराहे से बाइक पर सवार होकर बगैर मास्क के गुजर रहे महानुभाव को एनएसएस के स्वयं सेवक ने टोका तो ये दोनो खासे नाराज हो गये । पर जब एनसीसी कैडिट और एनएसएस के स्वयं सेवकों ने नम्र भाव से कहा कि अंकल कोरोना की दूसरी लहर में हम सबने अपने प्रियजनों एवं मित्रों को खोया है ।अगर अभी भी सचेत नहीं हुए तो ऐसे दु:ख भरे दिन फिर से देखने पड़ सकते है ।इसलिए प्लीज अंकल मास्क लगाकर ही घर से निकलिए । यह सुनकर कार एवं बाइक पर सवार सज्जनों की गर्दन नीचे झुक गई और दोनों ने अपनी गलती स्वीकार कर मास्क लगा लिए । शहर के तिराहों-चौराहों पर बगैर मास्क मिले लोगों का चालान भी एनसीसी कैडिट्स और राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े विद्यार्थियों ने कराया । ये सभी कार्यकर्त्ता अपने –अपने क्षेत्र के इंसीडेंट कमांडर के मार्गदर्शन में कोविड गाइड लाइन का पालन कराने के लिए जन-जागरूकता अभियान चला रहे हैं । 
शहर के इन स्थानों पर बनाएँ हैं चैक पाइंट
महाराज बाड़ा,हनुमान चौराहा, गोल पहाड़िया तिराहा,के.आर.जी. कॉलेज तिराहा, राम मंदिर गस्त का ताजिया, माधौगंज चौराहा, घोड़ा चौक, झांसी रोड बस स्टैण्ड, फूलबाग चौराहा, जीवाजी विश्वविद्यालय चौराहा, गोविनदपुरी चौराहा, बस स्टैण्ड डी.बी. मॉल के पास, बारादरी चौराहा, अग्रसेन चौराहा सदर बाजार, 7 नंबर चौराहा,पिन्टोपार्क, हजीरा चौराहा, ग्वालियर थाने के सामने, बहोड़ापुर चौराहा, घासमंडी पुलिस चौकी के पास एवं रेल्वे स्टेशन ग्वालियर ।

Subscribe to my channel



