राज्यमंत्री के शहर में प्रशासन की नाक के नीचे ठंड से अज्ञात वृद्ध की मौत
ठंड के कहर में प्रशासन की लापरवाही से हुई अज्ञात वृद्ध की मौत

पोहरी : बीते दिनों बारिश के साथ ओलों के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो गई और इसके साथ ही इस बर्फबारी के चलते मौसम ने भी करवट बदल ली । बीते कुछ दिनों से हाड़ कँपा देने वाली ठंड ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है । लगातार शीतलहर के साथ ठंड का कहर जारी है और यह ठंड सड़क , फुटपाथ और चौराहों पर रहने वाले बेघर लोगों के लिए मुसीबत बन रही है और आज इसी ठंड के कहर ने पोहरी थाना मुख्यालय के पास बने बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में एक अज्ञात वृद्ध की जान ले ली ।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह पोहरी मैन चौराहा थाने के पास के यात्री प्रतीक्षालय में अज्ञात व्यक्ति की खबर मिली । मृतक व्यक्ति वृद्ध है और बताया जा रहा है कि मृतक पिछले तीन चार दिन से यहाँ यात्री प्रतीक्षालय में था । पोहरी में वृद्ध की मौत शासन और प्रशासन की लापरवाही के चलते हुई है क्योंकि सरकार की ओर से ठंड के प्रकोप बढ़ने के साथ ही सड़क,फुटपाथ पर बसेरा करने वाले बेघर लोगों के लिए अलाव तापने की व्यवस्था की जाती है लेकिन प्रशासन का इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं गया है । मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है और साथ ही मौत के कारणों का भी खुलासा नहीं हुआ है, हालांकि जिस तरह की ठंड पिछले कुछ दिनों से पड़ रही है अनुमानितः उक्त वृद्ध की मौत इसी के चलते हुई है ।
उक्त व्यक्ति की मौत का जिम्मेदार कौन
जिस जगह वृद्ध की मौत हुई है उससे चंद कदम की दूरी पर न केवल प्रशासनिक व्यवस्था के जिम्मेदारों के निवास सहित कार्यालय तो है ही साथ कुछ मीटर की दूरी पर स्वयं को जनसेवक कहलाने वाले सरकार के राज्यमंत्री का निवास भी है । उक्त मौत से भले ही नगर परिषद के अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों की आत्मा न काँपे लेकिन ठंड हाड़ कँपा रही है और शायद उक्त घटना के बाद जिम्मेदार नींद से जागेंगे और बेघर लोगों के आश्रय की व्यवस्था के साथ ही तापने के लिए अलाव ( अँगीठी ) जलाने की व्यवस्था करेंगे ।

Subscribe to my channel



