सपा के घर में सेंध, मुलायम की बहू अपर्णा होंगी भाजपा में शामिल

राजनीति में कौन कब कहां चला जाए इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता। वैसे भी कहा जाता है कि राजनीति में ना कोई स्थाई दुश्मन होता है ना दोस्त, तो फिर समाजवादी और भाजपाई आपस में कैसे एक-दूसरे के विरोधी हो सकते हैं । एक तरफ समाजवादी पार्टी भाजपा के कई मंत्री और विधायकों को अपने पाले में लाने की कोशिश में है तो वहीं अब खबर है कि भाजपा ने भी समाजवादी पार्टी में नहीं बल्कि अखिलेश यादव के घर में सेंध लगा दी है ।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दलबदल का सिलसिला जारी है । अभी इसी हफ्ते बीजेपी के 3 कैबिनेट मंत्री और कई विधायक पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए । अब खबर यह आ रही है कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव आज बीजेपी में शामिल होंगी । उनके साथ आईपीएस की नौकरी छोड़ने वाले असीम अरुण भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे ।
आपको बता दें कि अपर्णा, मुलायम सिंह के छोटे बेटे और अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव की पत्नी हैं । अपर्णा ने 2017 का विधानसभा चुनाव लखनऊ कैंट सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ा था । उन्हें बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था । उनके लिए अखिलेश यादव ने प्रचार भी किया था । जोशी के सांसद चुने जाने के बाद हुए उपचुनाव में भी बीजेपी ने यह सीट जीत ली थी। .ये दोनों लोग लखनऊ में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी की सदस्यता लेंगे । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश चुनाव के सहप्रभारी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह मौजूद रहेंगे ।

Subscribe to my channel



