22 मई मुख्यमंत्री करेंगे देवराज इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस का भूमि पूजन

आगामी 22 मई को ग्वालियर के ग्राम खुरेरी ( बड़ागांव ) स्थित देवराज इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस का भूमि पूजन कार्यक्रम होगा । इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह चौहान , केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे । इसके अलावा कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर , मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर , एवं कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह भी शिरकत करेंगे ।
आपको बता दें कि देवराज इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ग्वालियर में पहला निजी मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है, इससे संबंधित अस्पताल में न्यूनतम शुल्क पर विश्व स्तरीय चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध कराने का उद्देश्य संचालन समिति ने रखा है और सबसे बड़ी बात यह है कि इस संस्थान का संचालन पूरी तरह से महिलाओं के हाथ में है ।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था की सचिव डॉ. सलोनी सिंह धाकड़ ने बताया यहां आने वाले दिनों में जब यह संस्थान बनकर तैयार होगा तो यह न केवल एक संस्थान होगा बल्कि सेवा , शिक्षा और संस्कार देने वाला एक मात्र स्थल होगा, जहां न्यूनतम से न्यूनतम और शासकीय योजनाओं को लाभान्वित करते हुए गरीब, किसान और मजदूरों को बेहतरीन विश्व स्तरीय चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी । इस संस्थान के बनने से ग्वालियर और उसके आसपास के लोगों को जयपुर और दिल्ली भागना नहीं पड़ेगा ।


Subscribe to my channel



