ग्वालियर की कंपू थाना पुलिस ने पकडे दो बैटरी चोर, चोरी की 10 बैटरी की बरामद।
◆ ग्वालियर की कंपू थाना पुलिस ने पकडे दो बैटरी चोर, चोरी की 10 बैटरी की बरामद ◆ खजांची बाबा दरगाह के पास देते थे घटनाओं को अंजाम पकड़ी गई बैटरी की कीमत 50,000 से अधिक ◆ चालक परिचालक के हटते ही गाड़ी से पार कर देते थे बैटरी देर रात चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम ◆ कंपू थाना पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी

ग्वालियर ( आकाश कुशवाह ): की कंपू थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोच ने में सफलता प्राप्त की है खास बात यह है कि यह चोर गाड़ियों से उनकी बैटरी चोरी कर लेते थे पुलिस ने जब इन से कड़ाई से पूछताछ की तो इनके कब्जे से चोरी की 10 बैटरी भी बरामद हुई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपू थाना क्षेत्र के खजांची बाबा दरगाह के पास आए दिन वनों से बैटरी चोरी की घटना सामने आ रही थी जिस पर पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र मजबूत करते हुए दो आरोपियों को बीती रात धर दबोचा पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चुराई गई 10 बैटरी भी बरामद कर ली है पुलिस का कहना है कि बालों से जैसे ही चालक और परिचालक हटते थे वैसे ही यह शातिर चोर गाड़ी से बैटरी निकाल देते थे इनके द्वारा ज्यादातर घटनाएं रात के समय ही अंजाम दी जाती थी पुलिस फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ कर चोरी की अन्य वारदातों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Subscribe to my channel


