ग्वालियरताजा ख़बरें
जेएएच के वैक्सीनेशन प्रभारी हरिकिशोर गणतंत्र दिवस पर सम्मानित

ग्वालियर। गणतंत्र दिवस की परेड के मौके पर आयोजित समारोह में मेडिकल कॉलेज के संबधित जयारोग्य अस्पताल ग्वालियर के वैक्सीनेशन प्रभारी हरिकिशोर सिंह धाकड़ को उत्कृष्ट कार्य व वैक्सीनेशन के बेहतर प्रबंध के लिये प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सम्मानित किया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान कर उनके सेवा कार्यो को सराहा।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, आदि भी मौजूद थे। ज्ञातव्य है कि वैक्सीनेशन का काम पूरी तन्मयता और समर्पण भाव से प्रबंधन , सेंटर पर शहर के कोने कोने से तीनों ही लहरों के दौरान आने वाले लोगों को प्राथमिकता से टीकाकरण करने के लिये सेंटर प्रभारी हरिकिशोर सिंह धाकड़ को सम्मानित किया गया है।

Subscribe to my channel



