मजदूर संघ और अनुसांगिक संगठनों ने निगम आयुक्त के नाम सौंपा ज्ञापन

ग्वालियर : दिनांक 27 दिसम्बर 2021 को निगम कर्मियों की लम्बित मांगो को लेकर भारतीय मजदूर संघ जिला ग्वालियर एव अनुसांगिक संगठनों ने निगम आयुक्त के नाम 22 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दोपहर 2.45 पर सौंपा । जिन मांगो में मुख्य रूप से ठेका प्रथा बन्द करने, विनियमित कर्मचारियों को नियमित करने , पंप चालको का मानदेय 5 हजार से बढाकर 8 हजार करने, सफाईकर्मियों के काम के आठ घंटे तय करने ,एव ओवरटाइम की दशा में ओवरटाइम का भुगतान करने , सफाई कर्मियों की 3 वर्ष से नही मिली वर्दी दिलवाने , रिटायर कर्मचारियों के पेंशन एव अन्य क्लेम का भुगतान कराने , आउटसोर्स कर्मचारियों के ई.पी.एफ का पैसा दिलवाने ,अब तक न मिलने के दोषी एव एजेंसी पर सख्त कार्यवाही करने ,रुकी हुई पदोन्नति करवाने , अर्धकुशल को कुशल श्रेणी में लाने ,सफाईकर्मियों को मेडिकल सुविधा दिलवाने , शिफ्ट में कार्य करवाने जैसी मांगे प्रमुख थी । 7 दिवस के अंदर मांगे पूरी न होने पर दिनांक 3 दिसम्बर 2022 को भा. म.स.जिला ग्वालियर द्वारा निगम मुख्यालय पर एव दिवसीय धरना दिया जावेगा । निगम आयुक्त किशोर कान्याल द्वारा जल्द से जल्द मांगे पूरी करने का आश्वाशन संगठन को दिया गया ।
ज्ञापन देने वालो में ग्वालियर प्रभारी कुलदीप सिंह गुर्जर विभाग प्रमुख भुदयाल पाठक जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा उपाध्यक्ष अनूप सिंह यादव जिला मंत्री विजयंत नायक जिला सह मंत्री गोविंद सिंह यादव सहमंत्री विजय सिंह राठौर कोषाध्यक्ष सतीश राठौर विधिक सलाहकार नवल किशोर चतुर्वेदी, एम आर संघ सचिव अजीत शर्मा सहसचिव कुलदीप शर्मा सहसचिव मयंक समाधिया मीडिया प्रभारी सौरभ सिंह यादव (शौर्य) कार्यकारणी सदस्य निखिल श्रीवास्तव राजीव यादव अन्नू सिंह राठौर अर्जुन राजावत प्रतिरक्षा यूनियन से श्री दिनेश अग्रवाल बलवीर सिंह चौहान महेश चंद्र पाल प्रसादी कुशवाह राजेश धाकड़ रामबाबू बिजली से अरुण सोनी ऑटो यूनियन से राजीव बत्रा सफाई कामगार मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सीताराम खरे एवं स्वयंसेवक अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र योगी जिला मंत्री मुकेश पाल जिला उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, हरीश राठौर सुनीता शर्मा उपाध्यक्ष महेंद्र कुशवाह ,नवीन शर्मा ,सफाई मोर्चा अध्यक्ष नारायण करोसिया सहित कई साथी मोजुद थे!

Subscribe to my channel



