उपार्जन में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करें – सिंधिया

केन्द्रीय नगारिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समर्थन मूल्य पर फसल उपार्जन में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश भी बैठक में दिए। उन्होंने कहा विशेष मुहिम चलाकर गलत पंजीयन कराने वालों, गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों व ऐसे व्यापारियों को खोजें जो किसानों के नाम पर समर्थन मूल्य पर उपज बेचने की जुर्रत करते हैं। इन सभी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के साथ-साथ अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत कठोरतम कार्रवाई की जाए। कार्रवाई ऐसी हो जो ऐसा उदाहरण बने कि कोई अन्य गड़बड़ी करने की जुर्रत न कर पाए। श्री सिंधिया ने कहा कि शिकायत का इंतजार किए बगैर पहले से ही कार्रवाई करें, जिससे पारदर्शिता के साथ खरीदी हो सके। उन्होंने खरीदी केन्द्रों पर उपज की मानकता जांच के लिये तैनात किए जाने वाले सर्वेयर को पूरा संरक्षण देने पर भी बल दिया।

Subscribe to my channel



