विज्ञापनों ने ढक दिए शहर के दिशा निर्देश बोर्ड, नगर निगम बेखबर

ग्वालियर : शहर के सभी व्यस्ततम चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा सिग्नल लगाए गए हैं ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखा रखा जाए । सिग्नल्स के साथ-साथ उन्हीं चौराहों पर साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं ताकि बाहर से आने वाले लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए दिशा – निर्देश दिखाई दे सकें । ग्वालियर में भी नगर निगम ग्वालियर की ओर से हर चौराहे पर दिशा निर्देश बोर्ड लगे हैं ,वे बताते हैं कि कौन सी रास्ता किधर जाएगी । इसके अलावा अब शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कुछ नवीन सिगनल्स पॉइंट भी बनाए गए हैं, लेकिन शहर के चौराहों पर लगे दिशानिर्देश बोर्ड को आजकल विज्ञापनों ने ढक लिया है। इन पर विज्ञापन लगाने की अनुमति कौन देता है और कैसे देता है इसकी जानकारी नहीं, लेकिन जब शहर में विज्ञापन के लिए अलग से प्राइवेट एजेंसियों के द्वारा होर्डिंग्स स्थान उपलब्ध कराए गए हैं और उनके द्वारा होर्डिंग्स स्थल का किराया नगर निगम को भी दिया जाता है तो फिर ऐसे मैं जिम्मेदार अधिकारियों से सवाल बनता है कि इन दिशा निर्देश बोर्ड पर विज्ञापन लगाने की अनुमति क्यों और कैसे दी जाती है ।
तस्वीर में लगा साइन बोर्ड कस्तूरबा चौराहा कंपू का है, जिसमें एक विज्ञापन राजनीतिक पदाधिकारियों का है तो एक विज्ञापन शहर की एक ज्वेलर्स शॉप का । दोनों ही विज्ञापनों ने दिशा-निर्देश देते बोर्ड को पूरी तरह से ढक लिया है । ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों को अपने रास्ते को समझने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा इसके लिए नगर निगम जिम्मेदार है । नगर निगम के आला अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को भूल कर मस्त हैं लेकिन उन्हें आम आदमी की चिंता नहीं है । यदि चिंता होती तो इन दिशानिर्देश बोर्ड पर विज्ञापन लगाने की अनुमति शायद ही देते और यदि बिना अनुमति के लगे हैं तो फिर इन पर कार्यवाही कौन और कब करेगा ।

Subscribe to my channel



