ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़भोपालमध्य प्रदेशराजनीतिराज्यविशेष
सीहोर में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री चौहान घायल

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को बीजेपी के बूथ विस्तारक अभियान के दौरान घायल हो गए । उसके बाद उन्हें फर्स्ट ऐड देना पड़ा और उनके पैर में पट्टी बांधनी पड़ी । मुख्यमंत्री शिवराज बीजेपी के 5 फरवरी तक चलने वाले बूथ विस्तारक अभियान के तहत सीहोर जिले जा रहे थे । इसी दौरान वह एक कार्यकर्ता के घर पहुंचे ।
यहां उनके पैर में लोहे की रॉड लग गई ।उनके पैर से खून निकलने लगा। आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया । हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर का अपना कार्यक्रम रद्द नहीं किया और पूरा कार्यक्रम खत्म करने के बाद ही भोपाल वापस पहुंचे । दूसरी ओर, 31 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उत्तराखंड का दौरा रद्द हो गया ।हालांकि, इस दौरे के रद्द होने की वजह उनकी चोट को नहीं बताया जा रहा है ।


Subscribe to my channel



