पेपर आउट की आशंका, निरस्त होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा ?

हमेशा ही भर्ती परीक्षा और पात्रता परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर सुर्खियों में रहने वाला व्यापमं अब एक बार फिर शिक्षक पात्रता परीक्षा में पेपर आउट होने की खबरों से सुर्खियों में है और छात्रों सहित कांग्रेस सरकार से इस धांधली की जांच कराए जाने के साथ ही परीक्षा निरस्त करने की मांग कर रही है । एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा ऑनलाइन ली गई मप्र प्राथमिक शिक्षक पात्रता (वर्ग-3) परीक्षा बीते शनिवार को समाप्त हो गई। इसमें प्रदेश भर से करीब करीब नौ लाख 37 हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे। लेकिन 25 मार्च का एक प्रशनपत्र का कम्प्यूटर स्क्रीन का स्क्रीन शाट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पहले कृषि विभाग की परीक्षा का पेपर भी लीक हुआ था। जिसके बाद परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था। इसी को लेकर अब शिक्षक पात्रता परीक्षा को निरस्त कर दोबारा कराए जाने की मांग की जाने लगी है। खास तौर पर कांग्रेस ट्वीटर कर लगातार सरकार पर हमला बोल रही है। कांग्रेस ने शिक्षक पात्रता परीक्षा को निरस्त कर और मामले की जांच करने की मांग की है।

Subscribe to my channel



