PLACE-YOUR-ADVERT-HERE
add-banner
IMG-20231202-WA0031
IMG_20220718_112253
IMG-20250516-WA0020
IMG-20250516-WA0017
बड़वानीब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशविशेष

हगरिया फलिया अब बनेगा रूपनगर, यहां के रहवासियों को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

◆फलिए का नाम होगा जमीन दान करने वाले रूप सिंह पटेल के नाम पर रूपनगर

 

बड़वानी शहर से दूर अलग-थलग बसा, अपने नाम को सार्थक करता हगरिया फलिया अब रूपनगर के रूप में स्थापित होगा। और यह होगा यहां के रहने वाले रूप सिंह पटेल की उदारता के कारण, जिन्होंने अपनी जमीन को इस नगर के रहवासियों को पट्टा देकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने की सहमति दी है। कल बड़वानी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने इस फलिया में निशुल्क कंबल वितरण करने अधिकारियों के साथ पहुँचने पर रूपसिंह की सहमति पर मौके पर ही उपस्थित एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर को अविलंब कार्यवाही पूर्ण कराते हुए इस फलिया के रहवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर वर्मा ने बताया कि गर्मी के लिए मशहूर बड़वानी जिले में पड रही रिकॉर्ड तोड़ ठंड के मद्देनज़र हगरिया फलिया में बनी कच्ची झोपड़ी वालों को निशुल्क कंबल वितरित करने पहुंचा , इस फलिया के लगभग 60 से अधिक रहवासियों को जहां कंबल वितरित किए वही मौके पर ही उनकी समस्या भी सुनी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान ग्राम की वयोवृद्ध महिलाओं द्वारा यह बताने पर कि अच्छा हुआ उन्होंने कंबल वितरित कर दिया अन्यथा ठंड के मारे उनकी हालत खराब हो रही थी , क्योंकि बिना द्वार की कच्ची झोपड़ियों में ठंड बेरोकटोक प्रवेश कर रही थी।
आगे बताते हुए कहा कि ग्रामीणों से ही पूछा कि जिस जगह वह टेकरी पर झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं यह जमीन किसकी है । इस पर कुछ लोगों ने इसे शासकीय टेकरी बताया, तो कुछ लोगों ने इसे रूप सिंह पटेल की जमीन बताया। मौके पर उपस्थित रूप सिंह एवं उसके पुत्र ने भी इस जमीन की पावती अपने नाम से होना बताया । रूप सिंह पटेल से चर्चा करने पर पाया कि वह डबल एमए होकर अच्छा एथलेटिक था, और टेकरी पर जो लोग बसे हैं उसमें से अधिकांश उसके नाती-रिश्तेदार ही है।
उन्होंने कहा कि इस पर मैंने रूप सिंह से चर्चा कर जाना कि यदि इस जमीन को वह अपने नाते-रिश्तेदार को दान देने पर सहमति दर्ज करा दे, तो सभी रहवासियों के आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के बन जाएंगे। इस पर रूप सिंह एवं उनके पुत्र ने मौके पर ही सहमति देने की बात अधिकारियों से कहीं।
साथ ही इस पर मैंने मौके पर ही उपस्थित एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर एवं तहसीलदार श्रीमती आशा परमार को निर्देशित किया कि वे तत्काल राजस्व रेकार्ड का परीक्षण करते हुए यह जमीन यहां के रहवासियों को पट्टा देने की कार्यवाही करवाएं। जिससे इन गरीबों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके।
सचमें कल इस फलिए में कम्बल वितरण का कार्यक्रम सफल रहा , क्योंकि एक साथ इतने लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिल सकेंगे।

No Slide Found In Slider.
Chief Editor JKA

FB_IMG_1657898474749
IMG-20250308-WA0007

Related Articles

Back to top button