मुरैना : कु. आरती गुर्जर अध्यक्ष तो बनवारी लाल धाकड़ निर्विरोध उपाध्यक्ष घोषित

मध्यप्रदेश पंचायत (उपसरपंच, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1995 के नियम 22 के खण्ड (ग) के साथ पठित मध्यप्रदेश पंचायत राज अधिनियम 1993 (क्रमांक 1 सन् 1994) की धारा 33 की प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु कु. आरती गुर्जर निर्विरोध घोषित हुई है। वहीं जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिये श्री बनवारी लाल धाकड़ निर्विरोध घोषित हुये है। जिनका चुनाव कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में पीठासीन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डेय सहित चुनाव कार्य में सम्बद्ध अधिकारी, कर्मचारी एवं जिला पंचायत सदस्य पद से जीतकर आये जिला सदस्य उपस्थित थे।
–

Subscribe to my channel



