शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे, यही मेरा मकसद – कलेक्टर
- ◆ कलेक्टर की उपस्थिति में खण्ड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर तिन्दोखर में सम्पन्न ◆ गांव के लोगों के लिये बैंक सखी चलाया जायेगा

कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना शनिवार को पहाडगढ़ विकासखण्ड के सुदूर अंचल ग्राम तिन्दोखर पहुंचे। जहां खण्ड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर चल रहा था। शिविर में कलेक्टर ने कहा कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे, यही मेरा मकसद है। उन्होंने ग्रामीणों के बीच रूबरू होकर सरकार की चल रहीं कल्याणकारी योजनाओं के बारे में एक-एक ग्रामीणों से खड़े होकर पूछा कि जिस व्यक्ति को अमुक योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, वे संबंधित विभाग के काउंटर पर नोट करा दें। खण्ड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में विभिन्न विभागों के लगभग 38 आवेदन प्राप्त हुये। कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम तिन्दोखर में बैंक सखी योजना प्रारंभ करने का आश्वासन भी दिया। यह बात उन्होंने ग्राम तिन्दोखर में ग्रामीणों से कही। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. इच्छित गढ़पाले, एसडीएम जौरा श्री अरविन्द माहौर, प्रभारी जनपद सीईओ श्री कुशवाह, नायब तहसीलदार श्री नरेश शर्मा सहित खण्ड स्तर के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि ग्राम तिन्दोखर में पंचायत भवन नहीं है, इसके लिये पंचायत स्तर से प्रस्ताव बनाकर भेजा जाये, इस गांव में पंचायत भवन बनाया जायेगा। कलेक्टर ने ग्रामीणों से राशन, पेंशन, मध्यान्ह भोजन, स्कूलों में शिक्षक, आंगनवाड़ी, नल-जल योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री विवाह सहायता योजना, सड़क, तालाव के बारे में विस्तार से ग्रामीणों से चर्चा की। ग्रामीणों ने मध्यान्ह भोजन, राशन लगातार मिलने की बात कलेक्टर से कही। कलेक्टर ने बताया कि ग्राम पंचायत तिन्दोखर में 478 राशनधारी है, जबकि 221 लोगों को विभिन्न प्रकार की पेंशन प्राप्त हो रही है। इसके अलावा कलेक्टर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति योजनाओं से वंचित हो, वह अपना हाथ उठाकर बतायें, उसका आवेदन आज ही शामिल किया जायेगा। शिविर में ग्राम पंचायत तिन्दोखर के आवेदक ऊदल जाटव ने कहा कि मुझ पर आवास नहीं है, कलेक्टर ने पंचायत सचिव से कहा कि तत्काल प्रधानमंत्री आवास की सूची निकाले। तब पंचायत सचिव ने तत्काल सूची निकालकर बताया कि ऊदल जाटव को इस वर्ष आवास की राशि मिलने वाली है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम अनुसूचित जाति वस्ती में साफ-सफाई, पानी की निकासी का प्रबंध करने के निर्देश पंचायत को दिये। वहीं ग्राम में पंचायत भवन का निर्माण कराने के लिये प्रस्ताव भेजने के निर्देश पंचायत को दिये। जन समस्या निवारण शिविर में पेंशन के 9, खाद्य विभाग के 4, समग्र आईडी के 12, शिक्षा के 7, पीएम सम्मान निधि के 3 और महिला बाल विकास के 4 आवेदन प्राप्त हुये, जिनका निराकरण संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया। कलेक्टर ने पीडीएस की दुकान का भी अवलोकन किया।
कलेक्टर ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय तिन्दोखर का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय तिन्दोखर में चल रही क्लास का अवलोकन किया। उस समय मात्र 53 बच्चे मौजूद थे। कलेक्टर ने रजिस्टर का अवलोकन किया, जिसमें 183 बच्चे अंकित थे। कलेक्टर ने बच्चों की कम संख्या होने का कारण पूछा और शिक्षकों को निर्देश दिये कि शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों की उपस्थिति शत-प्रतिशत बनी रहे। उन्होंने बच्चों को शिक्षा का स्तर परखने के लिये बोलकर हिन्दी का शब्द लिखवाया।
कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन का अवलोकन किया
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत तिन्दोखर में चल रहे मध्यान्ह भोजन का अवलोकन किया। मध्यान्ह भोजन में पचमिल सब्जी और दाल बनाई जा रही थी। कलेक्टर ने स्वयं रोटी एवं सब्जी, दाल को देखा।
ग्राम पंचायत तिन्दोखर में आंगनवाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत तिन्दोखर में आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 25 बच्चे मौजूद थे, जबकि रजिस्टर में 68 बच्चे अंकित पाये गये। कलेक्टर ने सभी बच्चों से मध्यान्ह भोजन मिलने की बात पूछी। इसके अलावा उन्होंने कुपोषित बच्चों की जानकारी भी कार्यकर्ता सुपरवाइजर से ली। आंगनवाड़ी केन्द्र पर कुपोषित बच्चा एक भी नहीं था, जबकि मेम में 5 बच्चे पाये गये थे। कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केन्द्र पर लाड़ली लक्ष्मी के प्रकरण एवं मातृत्व वंदना योजना तथा अक्टूबर माह में कितनी बच्ची पैदा हुई है, उसकी भी जानकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से ली। कलेक्टर ने बच्चों का अपनी उपस्थिति में वजन कराया एवं स्पष्ट निर्देश दिये कि प्रतिमाह आंगनवाड़ी के बच्चों का वजन होना चाहिये। उनकी ग्रोथ पर विशेष ध्यान दिया जाये।
–

Subscribe to my channel



