भाजपा विधायक रघुवंशी ने दी “शिवराज” को गाली, बोले क्रिया कर्म कर दूँगा

भाजपा के विधायक और मंत्रियों के बोक लगातार बिगड़ते जा रही हैं । कभी उनके विधायक कांग्रेसी नेताओं के घुटने तोड़ने की बात करते हैं तो कभी उनके मंत्री स्कूली छात्राओं को मुख्यमंत्री के समाज की बोलकर ठहाका लगाते भी देखा जाता है, लेकिन सत्ता का नशा कहें या फिर सत्ता की मलाई में चिकनी हुई चीज का फिसलना । अब तो भारतीय जनता पार्टी के विधायकको खुलेआम आम लोगों को गाली देते भी सुना जा रहा है ।
कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में विधायक महोदय ‘शिवराज’ नाम के व्यक्ति को हरकाते हुए जनता दरबार में आने की धमकी दे रहे हैं। साथ ही साथ ही कॉल काटने के बाद गाली भी दे रहे हैं। विधायक ने कहा- ‘कितनी देर लगेगी… आ जा नहीं तो मैं क्रिया-कर्म भी कर देता हूं… सब जानते हो मेरे बारे में। इसके बाद फोन काट कर उन्होंने ग्रामीणों से बात करते हुए उन्हें हरामखोर भी कह डाला। विधायक का गुस्से और गाली वाला वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं सुनाते हुए विधायक के समक्ष रोजगार सहायक शिवराज धाकड़ की शिकायत की। शिवराज को विधायक के दौरे की जानकारी होने के बाबजूद वह जनता दरबार में नहीं पहुंचा था। इसके बाद विधायक ने रोजगार सहायक को फोन पर धमकाते हुए कहते हैं कि ‘कितनी देर लगेगी… आ जा नहीं तो मैं क्रिया-कर्म भी कर देता हूं… सब जानते हो मेरे बारे में। इसके बाद फोन काट कर उन्होंने ग्रामीणों से बात करते हुए उन्हें हरामखोर गाली भी देते हैं। इसके बाद विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।

Subscribe to my channel



