लव मैरिज, शुद्दीकरण के लिए लड़की को लगवाई नर्मदा में डुबकी

बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल में दलित युवक से लव मैरिज करने पर पिछड़ा वर्ग की एक नर्सिंग छात्रा के अजीबोगरीब शुद्धिकरण का मामला सामने आया है। लड़की के पिता ने उसे नर्मदा नदी में स्नान कराया, बाल कटवाए और जूठन खिलाई। अब जोड़े ने ऑनर किलिंग के डर से सुरक्षा की मांग की है। मामला बैतूल के चोपना इलाके का है। लड़की ने पुलिस को पिता समेत परिवारवालों से बचाने की गुहार लगाई। पुलिस ने पिता समेत 4 के खिलाफ केस दर्ज किया है।
चोपना में रहने वाली साक्षी यादव (24) ने बैतूल में रहने वाले अमित अहिरवार से 11 मार्च 2020 को आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। शादी के बाद लड़की के परिवार ने पुलिस की मदद से ससुराल से बुला लिया। इसके बाद उसे राजगढ़ में पढ़ने भेज दिया। साक्षी अभी हॉस्टल में रह रही है। 28 अक्टूबर को वह हॉस्टल से भागकर पति के पास बैतूल पहुंची।
युवती का आरोप है कि पिता ने 18 अगस्त को उसे नर्मदा नदी पर ले जाकर 4 लोगों के सामने अर्धनग्न कर शुद्धिकरण करवाया। नदी में डुबकी लगवाई, जूठी पूड़ी खिलवाई, बाल काटे और फिर शरीर पर पहने कपड़े वहीं फिंकवा दिए गए। ऐसा दलित युवक के साथ शादी करने के बाद शुद्धिकरण के लिए किया गया।

Subscribe to my channel



