ये सब क्या है ?, नकली वैक्सीन, नकली टेस्टिंग ……

अभी तक मार्किट में हर चीज की कॉपी चीज उपलब्ध हो गई लेकिन तब आप क्या कहेंगे और क्या सोचेंगे जब कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए लोग उत्साहित होकर वैक्सीनेशन करवा रहे हैं और सरकार भी प्रचार कर रही है कि टीका नहीं ये संजीवनी है । क्या ये संजीवनी नकली है और नहीं है तो फिर नकली वैक्सीन क्या है । वाराणसी में यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़े पैमाने पर नकली वैक्सीन और नकली कोविड टेस्टिंग किट बरामद की है। STF ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। यूनिट ने लंका थाने के रोहित नगर स्थित एक मकान में छापा मारकर इस फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से कोवीशील्ड और Zycov-d की नकली वैक्सीन, नकली टेस्टिंग किट, पैकिंग मशीन, खाली वॉयल और स्वाब स्टिक्स मिली हैं। जिनकी कीमत 4 करोड़ रुपए है। आरोपियों की शिनाख्त सिद्धगिरी बाग स्थित धनश्री कांप्लेक्स के राकेश थवानी, बौलिया लहरतारा के अरुणेश विश्वकर्मा, पठानी टोला चौक के संदीप शर्मा, बलिया जिले के नागपुर रसड़ा के शमशेर और नई दिल्ली के मालवीय नगर के लक्ष्य जावा के तौर पर हुई है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।


Subscribe to my channel



