PLACE-YOUR-ADVERT-HERE
add-banner
IMG-20231202-WA0031
IMG_20220718_112253
IMG-20250516-WA0020
IMG-20250516-WA0017
अपराधकानूनग्वालियरताजा ख़बरें

लूट का खुलासा- सराफा कारोबारी से की गयी लूट में 3 आरोपी गिरफ्तार, 100 ग्राम ज्वेलरी, एक बाइक, एक कट्टा बरामद

ग्वालियर. ( आकाश कुशवाहा ) :प्रेमनगर में 23 जनवरी की रात 8.30 बजे अज्ञात लूटेरों द्वारा सराफा कारोबारी शैलेन्द्र गोयल से 300 ग्राम सोने की ज्वेलरी से भरा बैग 5 अज्ञात आरोपियों लूट कर गये थे। इस पर एसपी अमित सांघी द्वारा लुटेरों 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था इसके बाद आईजी ग्वालियर अनिल शर्मा द्वारा 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। इन लुटेरों को पकड़ने में एएसपी सत्येन्द्रसिंह तोमर, राजेश दण्डोतिया, सीएसपी विजय भदौरिया, नागेन्द्रसिंह सिकरबार, डीएसपी रत्नेश तोमर, टीआई पड़ाव अष्ठाना, टीआई क्राइम ब्रांच दामोदर गुप्ता को लगाया था।

No Slide Found In Slider.

क्या है पूरा मामला

पुलिस टीमों द्वारा संदेहियों को घरों पर तलाष करने पर सभी संदेही अपने घरों से गायब मिले। आज सूचना पर ज्ञात हुआ कि उक्त लूट की घटना में वांछित दो आरोपी जलालपुर तिराहे के पास देखे गये हैं। जिस पर से क्राईम ब्रांच व थाना पड़ाव की टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दबिस दी, जहां पर दो संदेही एक मोटर सायकिल पर खड़े हुए दिखे जिनके द्वारा पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये आरोपियों से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उनके द्वारा उक्त लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया साथ ही अपने हिस्से में मिले आभूषणों को अपने-अपने घर पर छिपाकर रखना बताया जिसे आरोपियों की निषादेही पर बरामद कर लिया गया है। पकड़े गये एक लुटेरे से उसके घर आनंद नगर से तीन सोने की चूड़ी, एक चैन मय पेण्डल, तीन अंगूठी, दो जोड़ी झुमकी, एक टूकड़ा सोने का कुल बजनी 80 ग्राम तथा एक 315 बोर का कट्टा मय कारतूस के बरामद किया गया। दूसरे लुटेरे के घर किषनबाग से एक बजतरी, दो सोने के पेण्डल, एक मंगल सूत्र कूल बजनी करीब 20 ग्राम, दो चॉंदी की करधौनी, एक चॉंदी का ब्रेसलेट, एक कड़ा चॉंदी का कुल बजन लगभग 700 ग्राम बरामद किया गया। पकड़े गये दोनों शातिर लूटेरों से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि हम कुल 06 लोग लूट की घटना में शामिल थे। घटना के पूर्व हम लोगों द्वारा दो वार योजना बनाकर रैकी की गई उसके बाद हम लोगों द्वारा 22 जनवरी को लूट का प्रयास किया गया जो विफल रहा। 23 जनवरी को पुनः हम लोगों द्वारा लूट के लिये रैकी की गई थी जिसमें हमारे तीन साथियों द्वारा व्यापारी की दुकान से ही उसका पीछा किया गया एवं पूर्व से ही घटना स्थल पर उपस्थित हमारे अन्य साथियों द्वारा कट्टे से हवाई फायर कर व्यापारी की मारपीट कर उसका बैग लूटकर ले गये थे। घटना के बाद हम लोग द्वारा सुमावली मुरैना के पास डांग में पहुंचकर लूटे गये माल का आपस में हिस्सा बांट किया। पकडे गये एक आरोपी पर पूर्व से आधा दर्जन प्रकरण दर्ज हैं। उक्त लूट की घटना में अभी चार आरोपी फरार हैं जिनकी तलाष हेतु पुलिस टीमें लगातार दबिष दे रही हैं जिन्हे शीघ्र ही गिरफ्तार कर घटना में लूटा गया शेष माल बरामद किया जाएगा। पकड़े गये आरोपियों से पुलिस टीम द्वारा गहनता से पूछताछ कर अन्य लूट की घटनाओं के संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है।
आईजी अनिल शर्मा ने पत्रकारवार्ता में बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने के लिये 5 दिनों तक गार्डन में बैठकर रैकी की गयी। पकड़े गये आरोपी से पता चला है रैकी में शैलेन्द्र गोयल कभी अकेला और कभी बेटे के साथ घर आता था। अभी इसमें 3 लुटेरे, लूट में उपयोग बाइक और 100 ग्राम सोने की ज्वेलरी बरामद की गयी है। पकडे गये लूटेरा जयपुर की जेल में 3 माह तक रहा है। पकडे गये 3 आरोपियों ने ज्वेलरी का बटवारा कर लिया था। अभी 3 आरोपियों को पकड़ने के लिये सागर, दिल्ली और विशाखापट्टनम के लिये रवाना कर दी गयी है।

लुटेरे आसपास के हैं

एसपी अमित सांघी ने बताया कि 5 लूटेरे में से 3 आरोपी स्थानीय और 2 मुरैना 1 दतिया का आरोपी है। लूट का खुलासा करने में क्राईम ब्रांच टीआई दामोदर गुप्ता, टीआई पड़ाव विवेक अष्ठाना, उप निरी. एएसआई राजीव सोलंकी, हैड कान्स्टेबल कमल कौषिक, रामबाबू, मनोज एस., चन्द्रवीर गुर्जर, नरवीर राणा, आरक्षक आषीष शर्मा, राहुल यादव, रामवीर, रूपेष शर्मा, प्रमोद शर्मा, विद्याचरण, सोनू परिहार एसआई मोहित यादव, हैड कान्स्टेबल लोकेन्द्र सिंह, अरूण मिश्रा, आरक्षक शैलेष परमार, रविन्द्र गुर्जर, शैलू खन्ना, मोहित दुबे, लोकेन्द्र तोमर आदि को कामयाबी मिली।

PicsArt_10-26-02.06.05
Chief Editor JKA

FB_IMG_1657898474749
IMG-20250308-WA0007

Related Articles

Back to top button