सड़कों पर दौड़ रहे हैं मौत के दूत

ग्वालियर। ( आकाश कुशवाहा ) :ग्वालियर पुलिस एवं परिवहन की लापरवाही के चलते शहर में दौड़ रहे हैं ट्रैक्टर ट्रॉली प्रतिदिन दुर्घटना का कारण बनते जा रहे हैं जिनसे से हुए हादसे के कारण कीमती जाने भी जा चुकी हैं इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान इस और नहीं है इसके चलते कभी भी कोई भीषण हादसा हो सकता है नियम अनुसार इन ट्रैक्टर ट्रॉली डंपर को ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित किया जाना चाहिए लेकिन इसका उपयोग शहरी क्षेत्रों में बड़ी बड़ी बिल्डिंग भवन के मटेरियल पहुंचाने के लिए किया जा रहा है कभी रेत तो कभी गिट्टी ,ईट पत्थर खंडे तथा मलवा भरकर ट्रैक्टर ट्रॉली सड़कों पर दौड़ती रहती हैं इन पर किसी भी तरह का पंजीयन क्रमांक अंकित ना होने से हादसा होने के बाद इन तक पहुंचना पुलिस के लिए काफी कठिन होता है
कागज तक नहीं होते
सड़कों पर मृत्यु दूत के रूप में दौड़ रही ट्रैक्टर ट्रॉली के पास कागज चेक करने तक का प्रावधान ना होने के कारण बदलती स्थिति में सड़कों पर दौड़ती है जिनमें इंडिकेटर की तो बात जाने दीजिए इन ट्रैक्टर ट्रॉली मैं लाइट तक नहीं होती हैं इस तरह की ट्रैक्टर ट्रॉली ने शहर में कई हादसे किए हैं इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान इस और नहीं है दो पहिया वाहनों से तमाम कागजात मांगने वाले पुलिस कर्मियों का ध्यान यातायात नियमों को चुनौती देते हुए सड़कों पर दौड़ने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली पर नहीं है हालात यह तक पहुंच गए हैं कि कभी-कभी तो इन ट्रैक्टर ट्रॉली में भारी संख्या में महिला तथा पुरुषों को भरकर ले जाया जाता है

Subscribe to my channel



