भाजपा को तगड़ा झटका : दो विधायक ने दिया स्तीफा

भारतीय जनता पार्टी देश और प्रदेश में भले ही दूसरी पार्टियों को तोड़ने की कोशिश कर रही हो जिन में से कई मिशन में वह कामयाब भी हो पाई और कई में मंजिल के पास से लौट आई है । मध्य प्रदेश में सत्ता उलटफेर में दूसरी पार्टी को तोड़ने में वह पूरी तरह कामयाब हो सकी थी लेकिन उत्तर प्रदेश में पायलट का प्लेन लैंडिंग नहीं करा पाए ।
भारतीय जनता पार्टी के दो विधायकों सुदीप रॉय बर्मन और आशीष साहा ने सोमवार को त्रिपुरा विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। दोनों विधायकों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। रॉय बर्मन और साहा ने विधानसभा अध्यक्ष रतन चक्रवर्ती से मुलाकात कर उन्हें अपने इस्तीफे सौंपे। रॉय बर्मन ने संवाददाताओं को बताया कि आज ही वे दोनों दिल्ली जाएंगे और आगे की रूपरेखा को अंतिम रूप देंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों विधायक मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
विधायकों की संख्या 33 रह गई है
साहा ने बताया ‘‘हम 12 फरवरी को त्रिपुरा लौटेंगे। हमने भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष मानिक साहा को पत्र भेज कर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।’’ दोनों विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के विधायकों की संख्या 33 रह गई है।

Subscribe to my channel



