शासकीय संपत्ति एवं चौराहों पर बिना अनुमति पोस्टर बैनर लगाने पर 17 संस्थानों को जारी किया नोटिस

ग्वालियर- स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को दृष्टिगत रखते हुए शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें आमजन से कचरा रोड पर न फैंकने, कचरा डस्टबिन में डालने के लिये जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत आज मदाखलत अमले ने चौराहों, शासकीय सम्पत्ति आदि जगहों पोस्टर बैनर, कट आउट, पेम्प्लेट आदि बिना अनुमति के लगे हुए थे उनको हटाने के साथ ही चालानी कार्यवाही की।
निगमायुक्त श्री किशोर कन्याल के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी मदाखलत श्री केशव सिंह चौहान के निर्देशन में मदाखलत अमले ने शहर में अभियान चलाकर चौराहों, शासकीय सम्पत्ति संपत्ति आदि जगहों पर बिना अनुमति के विज्ञापन करने पर इन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नोटिस भेजा गया तथा ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र एवं ग्रामीण विधानसभा में अभियान चलाकर पोस्टर बैनर कट आउट आदि हटाने की कार्रवाई की गई।
जिनमें हरीश तिवारी क्लासेस मयूर मार्केट थाटीपुर, फ्रीडम अकैडमी महेश विवेकानंद चौराहा थाटीपुर, अभिज्ञा आईएएस न्यू पड़ाव पुल, पैरामाउंट कोचिंग कंसाना टाॅवर फूलबाग, हिंदी प्रदीप सर जीडीए के सामने, समीक्षा इंस्टिट्यूट विवेकानंद स्कूल भिंड रोड पिंटो पार्क, बवासीर रोगी मिलें महावीर धर्मशाला नई सड़क, दिव्यांशी शॉर्टहैंड इंस्टिट्यूट साईं टावर पडाव, एकलव्य आईएएस कृष्णा टावर फूलबाग, सीमेट टायर सन ऑटो पार्ट्स, राधे कृष्णा एकेडमी 6 नंबर चैराहा पोस्ट ऑफिस के पास, रेस्टोरेंट्स एण्ड कैफेे मुखर्जी पेट्रोल पंप सिटी सेंटर, मां अम्बे ग्रेनाइट सचिन तेंदुलकर मार्ग सिटी सेंटर, विक्रांत अकैडमी कैलाश विहार सिटी सेंटर, गुप्ता टिफिन सेंटर बलवंत नगर आदि 17 संस्थाओं को नोटिस जारी किया गया। कार्रवाई के दौरान मदाखलत अधिकारी शैलेंद्र सिंह चौहान, सत्येंद्र सिंह भदोरिया , मदाखलत निरीक्षक संदीप शर्मा सहित अन्य अमला मौजूद रहा।

Subscribe to my channel



