ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने पात्र हितग्राहियों को वितरित की राशन की पात्रता पर्ची एवं हाथठेला कार्ड

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने 38 नम्बर शासकीय कार्यालय पर उपनगर ग्वालियर के पात्र हितग्राहियों को राशन की पात्रता पर्ची, हाथठेला, कामकाजी, पेंशन के स्वीकृति पत्र वितरित करते हुए कहा कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे यही मेरा प्रयास रहा है। हर जरूरतमंद को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए में प्रतिबद्ध हूँ। इस अवसर पर विभिन्न वार्डों के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आज ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने अपने कार्यालय पर वार्ड 8,9,10,11,12,13 व 14 के हाथठेला व कामकाजी 134, राशन की पात्रता पर्ची 200 व पेंशन के 10 पात्र हितग्राहियों को मिलाकर कुल 344 कार्ड वितरित किये। इसके साथ ही कार्यालय पर आमजन अपनी-अपनी समस्यायें लेकर आये तो उनकी समस्या ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने बारी बारी से सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यालय पर आने वाली समस्याओं का निराकरण समय सीमा में किया जाए। इस कार्य में लापरवारी वर्दाश्त नही की जायेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशानुसार आपकी समस्या के निराकरण के लिए आपके क्षेत्र में केंप आयोजित कर समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। साथ ही कहा कि जबसे आपका सेवक आया है तब से 15 हजार से अधिक परिवारों को राशन की पात्रता पर्ची दी जा चुकी है। आंगे भी पात्र हितग्राहियों को राशन की पात्रता पर्ची दी जायेंगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी जरूरत मंद की सेवा से बडा कोई कार्य नही होता है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत मिलने वाले 10 हजार रूपये का लाभ लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा हितग्राही आवेदन करें, जिससे उन रूपयों से आप अपने व्यापार को बढ़ाकर और ज्यादा मुनाफा कमा सकें। साथ ही कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से कराये जा रहे है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में विधानसभा में नई संजीवनी क्लीनिक खोली जा रही हैं, साथ ही अस्पताल व अन्य कार्य तेजी से किये जा रहे हैं। आपके नौनिहालों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिले इसके लिये सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं।

Subscribe to my channel



