बजरंगी दादा किसकी सीट पर कब्जा करेंगे, महाराज या सेवक की

बजरंगी दादा के नाम से प्रसिद्ध मध्य प्रदेश राजनीति का एक चर्चित चेहरा आज कल पार्टी में किसी भी पद पर दिखाई नहीं दे रहा हालांकि इससे पहले वह बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहने के अलावा ग्वालियर से सांसद और मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी को निभा चुके हैं । 2018 के आम विधानसभा चुनाव में बजरंगी दादा अपनी विधानसभा सीट से चुनाव हार गए और सत्ता के उलटफेर में इस सीट पर उनके ही प्रतिद्वंदी महाराज के सिपसलाहकार आजकल मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री का दायित्व संभाल रहे हैं । लेकिन आने वाले समय में बजरंगी दादा एक नई भूमिका में देंगे । ऐसा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
सूत्रों के मुताबिक बजरंगी दादा ग्वालियर या गुना लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं, तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि एक बार फिर से अपनी सीट से विधानसभा जाने की इच्छा रखते हैं इसके लिए वे लगातार कार्य भी कर रहे हैं । वे विधानसभा में अपनी सक्रिय भूमिका में रहकर जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के अलावा उनका निराकरण कराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं । वैसे भी बजरंगी दादा की आज कल सूबे के भाजपा मुखिया से अच्छी पटरी बैठ गई है । बजरंगी दादा की राजनीति शुरुआत से ही महल के खिलाफ रही है और वे बीते कई दिनों में महाराज के सिपाहियों को नसीहत देते हुए भी देखे गए । अब आने वाला वक्त ही बता पाएगा कि बजरंगी दादा महाराज की गुना सीट पर कब्जा करेंगे या फिर उनके सेवक की ग्वालियर विधानसभा सीट पर ।

Subscribe to my channel



