अवैध कॉलोनियों के नियमितिकरण की कार्यवाही शीघ्र करें पूर्णः निगम प्रशासक श्री सक्सैना

प्रदेश सरकार द्वारा अवैध कॉलोनियों के नियमितिकरण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत आज संभागीय आयुक्त एवं निगम प्रशासक श्री आशीष सक्सैना ने निगम अधिकारियेां की बैठक लेकर कॉलोनियों के नियमितिकरण की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में निगमायुक्त श्री किशोर कन्याल, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला, सिटी प्लानर श्री पवन सिंघल सहित सहायक सिटी प्लानर एवं समस्त भवन अधिकारी उपस्थित रहे।
बाल भवन में आयोजित बैठक में संभागीय आयुक्त श्री सक्सैना ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि 31.12.2016 से पहले जो कॉलोनियां बसी हैं उनको नियमितिकरण करने के लिये पहले लेआउट बनायें। सभी क्षेत्राधिकारी कॉलोनी वाइज लेआउट बनायें इसके साथ ही नियमितिकरण किये जाने के लिये कॉलोनी वाइज तैयारी करें उसकी समय सीमा निश्चित करें।
निगम प्रशासक श्री सक्सैना ने कहा कि पिछले सर्वेक्षण 696 कॉलोनियां पाई गई थी जिसमें 429 कॉलोनी वैध पाई गई थी। उन सभी कॉलोनियेां का पुनः सर्वेक्षण कर वहां के नागरिकों को विकास शुल्क जमा करने के लिये प्रेरित करें। कॉलोनियों के प्रथम चरण की जो सूची तैयार कर रहे हैं, उसका लेआउट तैयार करें तथा विकास कार्यों की स्टीमेट बनायें कि कोई कार्य शेष तो नहीं रह गया है। इसके साथ ही 267 कॉलोनियों का पुनः सत्यापन करें। बैठक में अधिकारियों द्वार बताया गया कि ग्वालियर विधानसभा में 99, पूर्व विधानसभा में 139, दक्षिण विधानसभा में 138 एवं ग्रामीण विधानसभा में 53 कॉलोनियां अवैध पाई गईं थीं।

Subscribe to my channel



