कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा पहुँचे कार्यशाला
सुंदर और मनोहारी दीपों को देखकर बोले - अगली दीपावली पर एक लाख दीपक निर्माण का लक्ष्य रखिये

बड़वानी 30 अक्टूबर – आपके द्वारा की गई दीपसज्जा अद्भुत है। यदि आप इसे स्वरोजगार के रूप में अपनाते हैं तो आपका बड़वानी ब्रांड पूरे देष में प्रसिद्ध हो सकता है। जितने सुंदर आपने दीप बनाये हैं, उतनी ही अच्छी और मजबूत पेकिंग का प्रबंध कीजिए। इस बार आपने प्रषिक्षण लिया है, अगली दीपावली पर आप एक लाख दीपों को सुंदर कलाकृतियों में बदलिये। आपके द्वारा तैयार किये गये दीपकों को अच्छा मार्केट मिलेगा और आप एक उद्यमी के रूप में स्थापित हो सकेंगे। उद्यमिता आज की बड़ी आवष्यकता है और इसमें प्रगति की असीम संभावनाएं हैं। ये बातें बड़वानी जिले के कलेक्टर श्री षिवराजसिंह वर्मा ने युवा विद्यार्थियों से कहीं। अवसर था शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ द्वारा संचालित की जा रही रोजगारोन्मुखी दीप सज्जा प्रषिक्षण कार्यषाला के अवलोकन का। आज कलेक्टर श्री वर्मा ने विद्यार्थियों के द्वारा विद्यार्थियों के लिए संचालित की जा रही इस कार्यषाला का अवलोकन किया तथा यहां तैयार किये गये पांच सौ से अधिक चित्ताकर्षक दीपक देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। प्राचार्य डाॅ. एनएल गुप्ता ने कहा कि कलेक्टर महोदय के द्वारा प्रषंसा मिलने से हम सभी नई ऊर्जा से युक्त हो गए हैं।
ज्ञात हो कि 25 अक्टूबर से निरंतर चल रही इस कार्यषाला में प्रीति गुलवानिया, किरण वर्मा, सलोनी शर्मा, कोमल सोनगड़े, दीक्षा चैहान द्वारा निःषुल्क प्रषिक्षण दिया जा रहा है। प्रीति गुलवानिया ने बताया कि एक हजार दीपक की खरीदी के आदेष हमें प्राप्त हो चुके हैं, अतः हमारा लक्ष्य है कि हम इस कार्यषाला में एक हजार से दीपक तैयार करें। डाॅ. मधुसूदन चैबे ने बताया कि हम इन्हें प्रोफेषनल रूप से पैकिंग करने का भी हम प्रबंध कर रहे हैं। सभी व्यवस्थाएं कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है। आयोजन में सहयोग राहुल मालवीया, अंकित काग, राहुल वर्मा, राहुल भंडोले, जितेंद्र चैहान, राहुल सेन, नंदिनी अत्रे, आवेष खान, दीपांषु भावसार, नीरज रोमड़े ने किया।


Subscribe to my channel



