मण्डल अध्यक्ष मनीष बंसल के नेतृत्व में राज्यमंत्री बिरथरे का हुआ स्वागत

मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के उपाध्यक्ष बनने के बाद पोहरी विधानसभा आगमन पर पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे का जगह – जगह भव्य स्वागत किया गया, साथ ही बिरथरे के समर्थकों के बीच उनके राज्यमंत्री बनने से एक अलग ही ऊर्जा दिखाई दी ।
स्वागत की श्रखंला में बैराड़ नगर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष मनीष बंसल ( रामू भैया ) के नेतृत्व में भी भव्य स्वागत किया गया । युवा नेता मनीष बंसल ने राज्यमंत्री नरेंद्र बिरथरे सहित भाजपा जिला महामंत्री पृथ्वीराज सिंह जादौन , भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नवनीत सेन ,सोनू बिरथरे ,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष इकबाल खान का फूल माला पहनाकर कर शॉल ओढ़ाकर श्रीफल देकर हार्दिक स्वागत किया गया । इस अवसर पर युवा मोर्चा के तमाम कार्यकर्ताओं सहित मुख्य रूप से संजय तोमर मण्डल महामंत्री भाजपा बैराड़, डॉ. सतीश भार्गव जिलाउपाध्यक्ष युवा मोर्चा उपस्थित रहे ।


Subscribe to my channel



