ठीकरी में लगा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य मेला, 1833 लोगों ने उठाया लाभ

बड़वानी : जिले के विकासखण्डों में लग रहे निःशुल्क स्वास्थ्य मेले श्रृंखला का चैथा शिविर शुक्रवार को ठीकरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में लगाया गया। इस शिविर का शुभारंभ कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ओम सोनी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अंतरसिंह पटेल, एसडीएम राजपुर श्री वीरसिंह चैहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे ने किया।
शिविर के दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने उपस्थितों से आव्हान किया कि वे आयुष्मान कार्ड एवं स्वास्थ्य आईडी कार्ड शिविर में अवश्य बनवाये। क्योकि यह दोनों कार्ड उन्हे प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक का जहां निःशुल्क उपचार सुविधा उपलब्ध कराते है, वही देश के किसी भी चिकित्सक के पास पहुंचने पर वह सहजता से पूर्व में किन-किन बीमारियों का कब-कब ईलाज हुआ है, यह ज्ञात कर सकता है। जिससे उनके ईलाज में चिकित्सक को ओर सुविधा मिलती है। वही संबंधित रोगी चिकित्सा पत्रों को संभालने की झंझट से मुक्त हो जाता है।
शिविर के दौरान उपस्थितों को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ओम सोनी एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अंतरसिंह पटेल ने भी ग्रामीणों से शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आव्हान करते हुए स्वयं का भी स्वास्थ्य आईडी बनवाया। इस दौरान उन्होने जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी उपस्थितों को दी।
निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का 1833 लोगो ने लिया लाभ
ठीकरी में लगे इस स्वास्थ्य मेले का 1833 लोगों ने अपना पंजीयन करवाकर लाभ उठाया है। लाभ प्राप्त करने वालों में 0 से 18 वर्ष के 372 लोगों ने, 18 से 30 वर्ष के 453 लोगो ने, 30 से 60 वर्ष के 622 लोगों ने तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के 386 लोगों ने इस शिविर का लाभ प्राप्त किया है। शिविर के दौरान 172 लोगों के आयुष्मान कार्ड, 191 लोगों के हेल्थ आईडी कार्ड, 84 लोगों के मेडिकल सर्टिफिकेट, शिविर के दौरान आयुष विभाग द्वारा भी स्टाल लगाकर 228 रोगियो का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई।
शनिवार को लगेगा राजपुर में स्वास्थ्य मेला
शनिवार को इसी प्रकार का स्वास्थ्य मेला राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में लगाया जायेगा। जिसमें विकासखण्ड राजपुर के ग्रामों एवं शहरों के रहवासियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर, उपचारित किया जायेगा। एसडीएम राजपुर श्री वीरसिंह चैहान ने राजपुर विकासखण्ड के रहवासियों से आव्हान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ प्राप्त करे। ज्ञातव्य है कि शिविर के दौरान 45 प्रकार की जांच की निःशुल्क सुविधा के साथ-साथ दवाईयां भी निःशुल्क दी जायेगी। वही विशेषज्ञ चिकित्सक आने वाले रोगियो का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।

Subscribe to my channel



