नगर निगम वार्ड 54 में उपासना यादव को मिल रहा है जनसमर्थन

नगर निगम ग्वालियर के वार्ड 54 से कांग्रेस प्रत्याशी उपासना संजय सिंह यादव को भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है । जनता के मिलते आशीर्वाद से उपासना यादव अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है, उपासना यादव पूर्व में भी नगर निगम ग्वालियर में कांग्रेस की पार्षद रह चुकी हैं । उपासना यादव युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह यादव की धर्म पत्नी हैं और पूर्व कैबिनेट मंत्री लाखन सिंह यादव की बहू हैं । उपासना संजय सिंह ने इस बार अपना वार्ड बदल लिया है, अबकी बार जिस वार्ड से चुनावी मैदान में है उस वार्ड में जातीय वोट के अलावा मुस्लिम वोट बैंक उपासना यादव की ताकत है और इसी कारण वे अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त होकर जनता के बीच वोट माँग रही हैं । उपासना के चुनावी मैदान में उनके साथ उनका पूरा परिवार भी है जो दिन रात जनता के बीच पहुँचकर वोट मांग रहे हैं । उनके पति वर्तमान में युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं और लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं यही एक बजह है कि उनके साथ युवा कार्यकर्ताओं की फौज है और अब यही टीम जनता के बीच पहुँचकर उपासना यादव के लिए वोट मांग रही है।

Subscribe to my channel



