भारत में चौथी लहर आने की भी आशंका

भारत में तेजी से चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान के बीच चौथी लहर की भी आने की संभावना है । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन में कहा है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की चौथी लहर 22 जून के आसपास आ सकती है जो अगस्त के मध्य से अंत तक चरम पर पहुंच सकती है। शोधकर्ताओं ने सांख्किीय मॉडल के आधार पर यह अनुमान जताया है । उनके अनुसार संभावित चौथी लहर लगभग चार महीने तक रहेगी ।
डब्ल्यूएचओ ने दी चेतावनी
वहीं डब्ल्यूएचओ ने भी कहा है कि मई-जून तक वायरस के पैटर्न पर नजर रखनी होगी । पूरी संभावना है कि कोई नई लहर नहीं आई तो वे इसे एंडेमिक घोषित कर देंगे। हालाकि उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन के बीए 2 वेरिएंट से कोई नई लहर नहीं आएगी।. चौथी लहर का पैटर्न मलेरिया या चिकनगुनिया जैसा हो सकता है । डब्ल्यूएचओ ने कहा हमने इसके साथ जीना सीख लिया है । बहुत सारे नियमों को बदलना होगा । उन्होंने लोगों को चेतावनी भी दी है कि भीड़ वाली बंद जगहों, ट्रेन-बस में मास्क जरूर पहनें । हालात अच्छे हैं, लेकिन खराब भी हो सकते हैं ।

Subscribe to my channel



