भाजपा विधायकों ने खोला मोहन सरकार के खिलाफ मोर्चा, जानिए कौन से विधायक हैं वो…

एमपी में कुछ नेता धरने पर बैठे हुए दिखाए दे रहे हैं. ये कोई ऐसे-वैसे लोग नहीं हैं, बल्कि विधायक हैं. वह भी बीजेपी के विधायक. बीजेपी के इन विधायकों ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और धरने पर बैठ गए हैं. क्यों बीजेपी के विधायकों ने अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है? आपको विस्तार से हम इस रिपोर्ट में बताएंगे…
सिवनी में गायों के लिए सड़क पर उतरे विधायक
पहला मामला आपको सिवनी का बताते हैं. जहां पर गायों के शव मिलने के बाद से ही स्थानीय विधायक दिनेश राय प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतर गए. विधायक जी पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. वह मांग कर रहे हैं कि आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चला दिया जाए. साथ ही साथ आपको बता दें कि विधायक दिनेश राय इस पूरे मामले को लेकर कर धरने पर बैठे हुए दिखाई दिए.
रीवा में सहकारिता कार्यालय में धरने पर बैठे विधायक
दूसरा मामला रीवा से सामने आया है. रीवा से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल अपनी ही सरकार के खिलाफ सहकारिता कार्यालय में जाकर धरने पर बैठ गए. दरअसल, मामला यह है कि 3000 से भी अधिक किसान जो कि हितग्राही हैं उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. वह अपने ही पैसे बैंक से नहीं निकाल पा रहे हैं. किसानों की सुनवाई नहीं हो रही थी. किसान शिकायत लेकर विधायक जी के पास पहुंचे तो विधायक जी सहकारिता कार्यालय जाकर धरने पर बैठ गए और कहने लगे कि “भैया देखो ऐसा है जब तक मांगे पूरी नहीं होगी. किसानों को पैसा नहीं मिलेगा हम तो धरने से नहीं उठने वाले.”
जबलपुर में FIR से नाराज होकर धरने पर बैठे बीजेपी MLA
तीसरा मामला जबलपुर का है. जबलपुर में बिजली अधिकारी के खिलाफ शिकायत करने के लिए एक या दो नहीं बल्कि तीन-तीन विधायक थाने के सामने जाकर धरने पर बैठ गए. इतना ही नहीं जबलपुर से विधायक अभिलाष पांडे ने तो एसपी साहब को हाजिर तक होने की धमकी दे दी. आपको बता दें कि जबलपुर में अभिलाष पांडे, अशोक रोहाणी और अजय बिश्नोई बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ 6 घंटे तक पुलिस थाने के सामने धरने पर बैठे रहे. दरअसल, बिजली अधिकारी ने शिकायत की थी कि बीजेपी के पार्षद और कुछ नेताओं ने आकर बिजली कार्यालय में तोड़फोड़ की, जिसके बाद बीजेपी नेताओं के ऊपर एफआईआर हो गई. इस एफआईआर से नाराज होकर विधायक अभिलाष पांडे और बाकी के विधायक जाकर कोतवाली थाने के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.

Subscribe to my channel



