जलकर वसूली के लिए सख्ती: भैंसे की जप्त, काटे नल कनेक्शन

ग्वालियर । आकाश कुशवाहा
जल प्रदाय उपखण्ड मुरार के अंतर्गत पेयजल की बकाया राषि नहीं देने पर पशुपालकों की भैसों को जप्त किया गया एवं निगम द्वारा रूपये 7,47,876/- की नगद वसूली की गयी।
बुधवार को वार्ड क्रमांक-60 के शक्ति बिहार में जलकर बिल का भुगतान न करने के कारण तीन भैसों को जब्त किया गया। नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल के निर्देश एवं अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता के निर्देशन में चलाए गए जलकर वसूली अभियान के दौरान बकाया जलकर जमा न करने पर 3 पशुपालकों दीनानाथ पाल जलकर बकाया राषि 67,355/-, अजमेर पाल जलकर बकाया राषि 77,800/-, राजेन्द्र पाल जलकर बकाया राषि 82,896/- की भैंसे जप्त र्की गई।
जमा करने लगे रकम
इसके पश्चात उपरोक्त जब्त भैसों में से दो पशुपालक क्रमषः दीनानाथ पाल, अजमेर पाल के द्वारा 67355/- एवं 77,800 अन्य रामनिवास सेंथिया रूपये 12,500/- श्री जितेन्द्र बघेल 78,000/- रामगोपाल 38,000/- कुल राषि 2,73,655/- जमा की गयी । पूर्ण राशि जमा करने पर दो भैसों को छोड दिया गया एवं एक चार पहिया टबेरा वाहन एम.पी.07बी.ए. 2783 की जप्ती की गयी थी जिसे भुगतान करने पर छोड दिया गया। इस प्रकार एक अन्य पशुपालक श्री राजेन्द्र पाल के द्वारा 82,896/- की राषि जमा न करने पर भैस को कुर्क कर लाल टिपारा गौ शाला भेजा गया।
इसके पूर्व वार्ड-60 में स्थित उक्त पांच पशुपालक दीनानाथ पाल, अजमेर पाल, रामनिवास सेंथिया , जितेन्द्र बघेल , रामगोपाल एवं श्री राजेन्द्र पाल के नल जल कनेक्षन विच्छेद किये गये उक्त सभी घरों में एक से अधिक कनेक्षन पाये गये है एवं सभी घरों के सामने 8 से 10 फुट लंबे रेम्प बना रखे थे जिसे जे.से.बी. के माध्यम से तोडकर हटाया गया। उक्त कार्यवाही के समय श्री मुकुल गुप्ता अपर आयुक्त एवं श्री ए.पी.एस. भदौरिया उपायुक्त को मौहल्ला निवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि कालोनी में डेयरी होने से आये दिन सीवर लाईन चौक होती है एवं गोबर को नाले में डाले जाने से नाला निगम को बार-बार साफ कराना होता है। डेयरी से गंदगी के कारण मौहल्ला वासी मलेरिया जैेसी बीमारी का षिकार हो रहें है। मौहल्लावासियों के द्वारा डेयरी संचालकों के विरूद्व कार्यवाही की मांग की । कार्यवाही के समय श्री मुकुल गुप्ता अपर आयुक्त, श्री ए.पी.एस. भदौरिया उपायुक्त श्री शेैलेन्द्र चौहान मदाखलत अधिकारी क्षेत्राधिकारी सुश्री सुरूचि बंसल जलप्रदाय उपयंत्री श्री सुषील साहू, मदाखलत इस्पेक्टर श्री सुघर सिंह तथा मदाखलत का पूरा अमला एवं टी.सी. क्रमषः श्री राघवेन्द्र भदौरिया,श्री शैलेन्द्र कौरव उपस्थित रहे। उक्त कार्यवाही किये जाने से मौहल्लावासियों द्वारा निगम को धन्यवाद दिया गया।
इसके साथ ही जलप्रदाय उपखण्ड मुरार के द्वारा नगर पालिक निगम अधिनियम 175 के अंतर्गत जलकर बकाया राशि भुगतान न करने के संबंध में कुर्की बारंट जारी किये गये है जिसके अंतर्गत निम्न 6 उपभोक्ताओं के द्वारा कुर्की होने से पूर्व जलकर राषि रूपये 4,74,221/- जमा की गयी है। जिसमें श्री भारत सिंह/दुर्जन (बजरिया) द्वारा 30 हजार, श्री हरीराम बघेल (बजरिया) द्वारा 80 हजार, श्रीमती कपूरी देवी (एच-1104 दर्पण कालोनी) द्वारा 1 लाख 29 हजार 225, श्री अजब सिंह/स्व.श्री रामपाल (दर्पण कालोनी) द्वारा 69700, श्री सुदेष दिखित/राजेन्द्र सिंह (अनुपम नगर) द्वारा 1 लाख 5 हजार 296 एवं श्री कमल किषोर आर्य (पटेल नगर) द्वारा 60 हजार रुपए जमा कराए गए।

Subscribe to my channel



