गाँव-गाँव में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा FTK से पानी जांचने का प्रशिक्षण

मुरैना : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग खण्ड मुरैना के अंतर्गत कार्यपालन यंत्री श्री संतोषी लाल बाथम जी के निर्देशन में लोगों में गंदे पानी से होने वाली समस्या के प्रति जागरूक करने तथा अशुद्ध जल की पहचान के लिया फील्ड टेस्टिंग किट से परीक्षण कैसे किया जाये इस हेतु आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण महिलाओं को भी फील्ड टेस्टिंग किट (FTK) का प्रशिक्षण दिया जा रहा है |
इसी तारतम्य में आज जौरा ब्लॉक के कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत महिला बाल विकाश जौरा पर कार्यपालन यंत्री महोदय के निर्देशानुसार जल जीवन मिशन अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को जल परीक्षण हेतु फील्ड टेस्टिंग किट (FTK) प्रशिक्षण एवं वितरण कर सेमिनार आयोजित किया गया।

इस प्रशिक्षण में जौरा ब्लॉक के सेक्टर 2 एवं 3 की 42 आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओ एवं सुपरवाइजर सामिल हुई। इस प्रशिक्षण में NABL जिला जल परीक्षण प्रयोगशाला के क्वालिटी मैनेजर श्री पवन कुमार वार्ष्णेय द्वारा जल गुणवत्ता सूचना प्रबंधन प्रणाली एवम फील्ड टेस्टिंग किट (FTK) के माध्यम से BIS 10500:2012 अनुसार पेयजल का गुणवत्ता परीक्षण करना सिखाया और दूषित पेयजल से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की इसके अलावा प्रतिभागियों को वेक्टोवायल ट्यूब और क्लोरीन टेबलेट्स का वितरण भी किया गया औऱ ब्लॉक समन्वयक श्री राजेश सिंह धाकड़ द्वारा जल जीवन मिशन के लक्ष्य ओर उत्तरदायित्वों के बारे में एवम नल जल योजनाओ के सफल संचालन ओर संधारण में महिलाओं की भूमिका के बारे अवगत कराया ।। इस सेमिनार में ब्लॉक समन्वयक जौरा श्री ब्रजभूषण माहौर,श्री रामदास जी परियोजना अधिकारी श्रीमती मंजू गर्ग एवम सेक्टर की सुपरवाइजर श्रीमती संगीता, श्रीमती सुषमा बरेठिया एवं श्रीमती ज्योति शर्मा उपस्थित रहा ।

Subscribe to my channel


