ताजा ख़बरेंमध्य प्रदेश
एमपी में मानसून की दस्तक, कई जगह हुई बारिश..

मध्यप्रदेश में मानसून दस्तक देने को तैयार खड़ा है. प्री-मानसून गतिविधियां लगातार चल रही हैं. मध्यप्रदेश के कई शहरों में तेज बारिश और आंधी आ चुकी है. अगले 48 घंटे में मध्यप्रदेश के हर शहर में मानसून के प्रवेश करने के अनुमान मौसम विभाग लगा रहा है. मौसम विभाग शनिवार से ही कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर रहा है.मौसम विभाग के अनुसार देवास, हरदा, रीवा, सीधी, शहडोल, छतरपुर, खजुराहो में शनिवार को ही हल्की बारिश होने, तेज आंधी चलने और बिजली गिरने की भी संभावनाएं जताई है. इसी तरह ग्वालियर, दतिया, बैतूल, शाजापुर, राजगढ़, अशोकनगर, विदिशा, उज्जैन, आगर मालवा, सिंगरौली जैसे जिलों में भी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जता दी है.

Subscribe to my channel



