कोरोना : चौथी लहर की आशंका, लगने लगा लोकडाउन

दुनिया में एक बार फिर कोरोना महामारी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। इसके संकेत चीन से आ रहीं खबरों से मिलने लगे है। चीन में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर लोगों पर हावी हुआ है। चीन में दो साल बाद कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चीन के दो शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। तो वही यूरोपीय देशों में हालात बेकाबू हो गए है। हालात ये है कि अस्पताल खचाखच भरने लगे है।
कोरोना की चौथी लहर की शुरूआत!
स्क्रिप्स रिसर्च ट्रांसलेशनल इंस्टीट्यूट के संस्थापक ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि यूरोप में कोरोना की अगली लहर शुरू हो गई है। कोरोना के नए मामले कोरोना की नई लहर की ओर इशारा कर रही है। पिछले कुछ दिनों पहले आयरलैंड, यूके, इटली जैसे देशों में कोरोना के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा देखा गया था। दरअसल, यूरोप के कई देशों में कोरोना के नियमों में छूट दे दी गई थी, जिसके बाद से कोरोना के मामलों में एकदम तेजी आई है। वही अमेरिका में भी ऐसा ही हुआ हैं। ऐसे में ये जल्दबाजी दुनियाभर में भारी पड़ सकती है।

Subscribe to my channel



