ड्रग्स मामले में शाहरूख के बेटे को मिली जमानत

ड्रग्स केस में आरोपी आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा को 27 अक्टूबर को भी जमानत नहीं मिली। 8 अक्टूबर से आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन के मामले में अब बॉम्बे हाईकोर्ट में 28 अक्टूबर को सुनवाई होगी। इससे पहले बुधवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह 28 अक्टूबर को एक घंटे में जवाब दे देंगें, तो वे (जज) इसी दिन मैटर खत्म करने की कोशिश करेंगे। आर्यन की बेल पिटीशन 2 बार रिजेक्ट हो चुकी है। वो 8 अक्टूबर से जेल में हैं। आर्यन को 2 अक्टूबर को क्रूज से पकड़ा गया था। पूछताछ के बाद 3 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया था।
क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। 28 अक्टूबर को बॉम्बे हाईकोर्ट ने ड्रग्स केस में 25 दिन बाद आर्यन खान को जमानत दी है। कोर्ट ने साथ ही मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंद की भी जमानत याचिका मंजूर कर दी है। जानकारी के मुताबिक, आर्यन खान को आज की रात भी जेल में काटनी पड़ सकती है। आर्यन शुक्रवार या शनिवार को जेल से रिहा हो सकते हैं।

Subscribe to my channel



