ग्वालियरताजा ख़बरें
जल ही जीवन है, जल हर किसी की जरूरत है : नम्रता सक्सेना

ग्वालियर : गर्मी के मौसम में पल पल पर पानी की जरूरत हर किसी को महसूस ही नहीं होती बल्कि आवश्यक भी है । जल ही जीवन है। जल हर किसी की जरूरत है चाहे इंसान हो या जानवर या पशु पक्षी जल बिना जीवन संभव नहीं ।
लगातार तीन वर्षो से श्वान एनिमल एंड सोशल वेलफेयर फाउंडेशन मध्य प्रदेश द्वारा ग्वालियर शहर के विभिन्न स्थानों पे आवारा पशुओं के लिए पानी की टंकियां रखवाई जा रही है। जिसमें मुख्य स्थान हजीरा ,तानसेन नगर , आयुष्मान हॉस्पिटल झांसी रोड ,, कंपू , गुड़ी गुड़ा का नाका ,चिड़िया घर मुख्य द्वार , घोसीपुरा , खटके साहब की छतरी, और विनय नगर आदि स्थानों पे रखवाई गई , जिसमें मुख्य सहयोग संस्था सदस्यों का रहा जिसमें डॉक्टर चित्रा अनुरागी श्वेता सक्सेना सृष्टि आदि प्रमुख है गर्मी को देखते हुए ये सेवा निरंतर जारी रहेगी ।

Subscribe to my channel



