ताजा ख़बरेंदिल्ली
परिवारवाद पर फिर जमकर बरसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार से पांच दिवसीय दक्षिण भारत दौरे पर हैं. इस कार्यक्रम के तहत उन्होंने आज मंगलवार को तेलंगाना के संगारेड्डी में एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने एक बार फिर परिवारवाद के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि आज जब मोदी आपसे और आपके परिवार को दी गई गारंटी को पूरा करने में लगा है, तो कांग्रेस और उसके साथी मोदी को और मोदी के परिवार को गाली देने पर उतर आए हैं.
पीएम मोदी ने कहा, उनके लिए ‘फ़ैमिली फर्स्ट’ है और मेरे लिए ‘नेशन फर्स्ट. साथ ही उन्होंने कहा कि इसका एक कारण यह भी है कि मैं इनके सैंकड़ों हजारों रुपयों के घोटालों की पोल खोल रहा हूं. मैं इन लोगों के परिवारवाद के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं.

Subscribe to my channel



