अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर ध्वजारोहण कर मनाया अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस।

_________________
कैलारस- पूरी दुनिया में मनाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस जिसे “मई दिवस” के नाम से जाना जाता है। आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर, इस मौके पर बडे पैमाने पर आयोजन हो रहे हैं। इसी कड़ी में हमारे देश में भी बड़ी संख्या में “अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस”(मई दिवस) के मौके पर आयोजन हो रहे हैं। इसी अनुक्रम में मुरेना जिले में बहादुर सिंह धाकड़ भवन पर भी ध्वजारोहण कर कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। आगे श्रमिक बस्तियों में मई दिवस के आयोजन किए जाएंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ किसान नेता गयाराम सिंह धाकड़ व्दारा ध्वजारोहण कर किया गया। इस मौके पर मध्य प्रदेश किसान सभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष अशोक तिवारी ने बोलते हुए मई दिवस के इतिहास के बारे में , खास तौर से 1886 के अमेरिका के शिकागो शहर के संघर्ष के बारे में विस्तार से बताया । उसके बाद हमारे देश भारत में 1923 में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस शुरुआत की गई। उसके बारे में भी बताया गया। उन्होंने बताया कि पहले श्रमिकों, मेहनतकश वर्ग का भीषण शोषण था। 18 घंटे काम लिया जाता था। जिसके खिलाफ इस संघर्ष की शुरुआत अमेरिका के शिकागो शहर से 1886 से हुई। इस संघर्ष में कई श्रमिक साथी और नेता शहीद हुए। तब जाकर 8 घंटे काम का अधिकार मिला । उन्होंने बताया कि सरकार इन अधिकारों को भी छीनना चाहती है। अब काम के घंटों / पाली 12 घंटे की सरकार लागू करना चाहती है। इसके लिए चार श्रम संहिताओं को लागू करने की तैयारी चल रही है ।उन्होंने आंदोलन तेज करने की जरूरत पर जोर दिया। इस मौके पर वरिष्ठ किसान नेता ओमप्रकाश श्रीवास ,पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष माकपा नेता नगर सचिव राजेश गुप्ता, छात्र नेता एसएफआई के प्रांतीय सचिव राजवीर सिंह धाकड़, वावी धाकड़, कन्हैया लाल आदि मौजूद रहे।

Subscribe to my channel



