जौरा विधायक की उपस्थिति में गहतौली में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर सम्पन्न

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप गांव-गांव मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया जा रहा है। मध्यप्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि आमजन को अपनी समस्याओं के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े इसलिए जनसेवा शिविर गाँव गाँव जाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण तो करेगी ही, साथ ही पात्र व्यक्ति को सरकार द्वारा संचालित जनहितकारी और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना ही प्रमुख उद्देश्य है । आपको बता दें जनसेवा शिविरों का आयोजन देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से लेकर गांधी जयंती तक प्रदेशभर में व्यापक तौर पर आयोजित किए जा रहे हैं । जिसके तहत जौरा विधायक श्री सूवेदार सिंह रजौधा की उपस्थिति में पहाड़गढ़ विकासखण्ड के ग्राम धौंधा, गैतोली में शिविर लगाये गये। शिविर में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी समस्याओं के समाधान के लिये आवेदन भी प्रस्तुत किये। शिविर में जनपद सीईओ पहाड़गढ़ श्री नलवाय , तहसीलदार, विभिन्न विभागों के कर्मचारी और ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा लाखन सिंह जनपद अध्यक्ष पहाड़गढ़, अजीत धाकड़ सरपंच गहतौली, विनोद धाकड़ जनपद सदस्य, कल्याण धाकड़ सरपंच धौधा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

–

Subscribe to my channel



