राज्यमंत्री भारती पहुँचे विवाह सम्मेलन में, दिया वर-वधु को आशीर्वाद

पोहरी : अक्षय तृतीया पर आयोजित किरार समाज के सामुहिक विवाह सम्मेलन बैहटी-बेहटा और भैंसोरा में आज पोहरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और पाठ्यपुस्तक निगम उपाध्यक्ष ( राज्यमंत्री दर्जा ) प्रहलाद भारती ने शिरकत की । उक्त सम्मेलन में पहुँचकर राज्यमंत्री भारती ने वर वधु को आशीर्वाद प्रदान कर उनके मांगलिक प्रसंग के अवसर पर नव दाम्पत्य जीवन के सुखमय भविष्य की कामना की ।
राज्यमंत्री प्रहलाद भारती ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल समाज को एक डोर में पिरोने का कार्य करते हैं बल्कि समय समय पर आयोजित होने वाले सामाजिक कार्यक्रमों से हम सबका मिलन तो होता ही है साथ ही हम सबका का सरोकार समाज के प्रति बढ़ता है । आज के दौर में सामूहिक विवाह सम्मेलन की उपयोगिता न केवल समाज के निम्न और मध्यम वर्गीय परिवारों को हो है बल्कि सम्पन्न वर्ग को भी सामुहिक विवाह सम्मेलन को अपनाना चाहिए । सामुहिक विवाह सम्मेलन से समाज में आर्थिक वर्ग भेदभाव को समाप्त किया जा सकता है और समाज के बीच होने वाले अनावश्यक खर्च पर भी रोक लगाई जा सकती है । आज हमारा समाज शिक्षा, रोजगार और राजनीति में बहुत आगे बढ़ रहा है, हमें बेटी शिक्षा पर जोर देना होगा और दहेज जैसे दांनव का अंत करना भी आवश्यक होगा ।

Subscribe to my channel



