कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने कहा कि तालाव की क्वालिटी अच्छी बनें
कलेक्टर ने जौरा विकासखण्ड के तीन तालावों का किया औचक निरीक्षण

अमृत सरोवर के तहत मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुरैना जिले में 106 तालावों का निर्माण 15 जून तक किया जाना है। निर्देशों के तहत कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने शुक्रवार को जौरा विकासखण्ड के भैंसरोली, मोधना जवाहर और बिण्डवा-देवगढ़ के निर्माणाधीन तालावों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्माण एजेन्सियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि तालावों की क्वालिटी में कम्प्रोमाइज नहीं होगा। तालावों के दोंनो ओर से मजबूती की जाये, जिससे पानी सीपेज न हो सके। भ्रमण के समय जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह, एसडीएम जौरा श्री विनोद सिंह, जनपद सीईओ जौरा श्री गिर्राज शर्मा सहित संबंधित तालावों के इंजीनियर, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने कहा कि तालाव की तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति लेते समय यह ध्यान रखा जाये कि पानी का बहाव तालाव की ओर हो। ऐसा न हो कि बरसात के समय तालाव में पानी एकत्रित न हो सके। जब पानी तालाव में नहीं पहुंचेंगा तो अमृत सरोवर का मकसद पूर्ण नहीं हो पायेगा। मुख्यमंत्री की मंशा है कि अमृत सरोवर तालावों का निर्माण पंचायतों में हो जिससे गांव का पानी गांव में ही रूके तो वाटर लेवल बढ़ेगा, साथ ही पशुओं के लिये पीने का पानी भी उपलब्ध रहेगा। कलेक्टर ने कहा कि तालाव के आसपास पौधरोपण किया जाये। पौधे की जड़ों से कटाव भी रूकेगा।

Subscribe to my channel



