जयपाल जाट बने मप्र पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष जिले के पत्रकारों ने दी शुभकामनाएं

शिवपुरी- मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के संस्थापक महासचिव श्री राजेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र माथुर ने प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेश सिंह तोमर की अनुशंसा एवं संगठन पदाधिकारी दीपक अरोरा,अशोक अग्रवाल की सहमति उपरांत आज शाम स्थानीय वनस्थली होटल में आयोजित एक बैठक में जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं कवि जयपाल जाट को शिवपुरी का जिलाध्यक्ष बनाये जाने की विधिवत घोषणा की गई। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रमोद भार्गव,श्री आलोक इन्दोरिया ,श्री बृजेश तोमर,दीपेंद्र सिंह चौहान, मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार एवं कवि आशुतोष शर्मा ने किया। संगठन के संस्थापक महासचिव राजेश शर्मा एवं शिवपुरी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल जी ने भी ऑनलाइन वर्चुअल रूप से कार्यक्रम को संबोधित किया व जयपाल जाट को बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर श्री प्रमोद भार्गव ने कहा कि आज के समय मे पत्रकारों के हितों की रक्षा बहुत मुश्किल होता जा रहा है और ऐसे संघटनों के माध्यम से एकजुट होकर पत्रकारों अपने अधिकारों की सुरक्षा के लिए बल मिलता है।श्री आलोक इन्दोरिया ने कहा कोई भी संगठन हो नए लोगों को जिम्मेदारी देकर आगे लाना चाहिए और नवाचार करने चाहिए। वर्तमान समय मे पत्रकारिता का रूप बहुत बदल चुका है और इसे सम्मान दिलाने का काम ऐसे ही सक्रिय संघठनो के माध्यम से होते रहना चाहिए। इस अवशर पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ब्रजेश तोमर, दीपेंद्र चौहान, रंजीत गुप्ता,के के दुबे, आशुतोष शर्मा, सत्येंद्र उपाध्याय, विजय बिंदास, राज्यवर्धन सिंह, कपिल मिश्रा,,दुर्गेश गुप्ता, प्रदीप अवस्थी, मनोज भार्गव, भूपेंद्र शर्मा,लक्ष्मण रावत,साकेत पुरोहित,दीपक गोयल, पूनम पुरोहित, मयंक अरोरा, आकाश खटीक,बदरवास से संजीव जाट, राहुल दुबे,विजय शर्मा, नरेंद्र ग्वाल, पोहरी से प्रदीप गुप्ता पोहरी धर्मेंद्र शर्मा, योगेंद्र जैन, प्रिंस प्रजापति, करेरा से हृदेश पाठक,हरनारायण पाल, पिछोर से पवन पाठक, शिवम पांडेय,स्वप्निल जैन, कोलारस से मोनू प्रधान, धीरेंद्र शिवहरे, इमरान अली, राहुल शर्मा, मनोज शिवहरे, रंजीत यादव,सहित
अनेक पत्रकार बन्धु व सामाजिक जनों ने जयपाल जाट को बधाई दी।

Subscribe to my channel



