गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र 15 एवं 16 मई को विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे ————-
मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग के मंत्री डाॅ नरोत्तम मिश्र आज 15 मई 2022 एवं 16 मई को विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र 15 मई 2022 को प्रातः 9 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर प्रातः 9.30 बजे दतिया निवास पर पहुंचेगे और आमजन से भेंट करेंगे। प्रातः 10 बजे आप माँ पीताम्बरा माई एवं शनिदेव के पूजा/दर्शन करेंगे। प्रातः 10.30 बजे ग्राम गढ़ा जिला दतिया में आयोजित गांव के चैपाल कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रातः 11 बजे आप झांसी रोड सर्किट हाउस दतिया में अतिरिक्त कक्षों के निर्माण कार्य (2.29 करोड़) के भूमिपूजन के कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 1 बजे आप दतिया निवास पर पहुंचेगे। अपरान्ह 3.30 बजे आप वृंदावन धाम दतिया में आयेाजित प्रधानमंत्री जनपद पंचायत आवास प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे एवं डबरा के लिए प्रस्थान करेंगे। सायं 5 बजे डबरा आगमन एवं स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र 16 मई 2022 को प्रातः 9 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर प्रातः 9.30 बजे दतिया निवास पर पहुंचेगे और आमजन से भेंट करेंगे। प्रातः 10 बजे दतिया निवास पर आमजन से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। प्रातः 11 बजे आप होटल रतन राॅयल इन दतिया में आयोजित मां पीताम्बरा माई जयंती एवं दतिया गौरव दिवस के शुभ अवसर पर ऐतिहासिक विशाल एवं दिव्य रथ यात्रा के प्रारंभ करने पर व्यापारीगणों का आभार एवं अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे। दोपहर 1 बजे आप दतिया निवास पर पहुंचेगे। अपरान्ह 3.30 बजे आप मां पीताम्बरा माई मंदिर के सामने नगरपालिका आयोजित मल्टी लेवल पार्किंग लागत 11.84 करोड़ के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। सायं 4 बजे वृद्वावन धाम दतिया में आयोजित प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों केा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त की राशि के वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे एवं डबरा के लिए प्रस्थान करेंगे। सायं 5.30 बजे डबरा आगमन एवं स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सायं 7 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर सायं 7.30 बजे दतिया आगमन एवं अटल बिहारी जी मंदिर, बिहारी जी मार्ग में आयोजित साहू समाज द्वारा मां पीताम्बरा माई जयंती के शुभ अवसर पर ऐतिहासिक रथ यात्रा के संपन्न होने पर एवं अक्षय तृतीया पर साहू समाज की 21 कन्याओं का विवाह संपन्न कराए जाने पर आभार एवं अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे। रात्रि 9 बजे दतिया से ग्वालियर के लिए प्रस्थान कर रात्रि 10 बजे ग्वालियर पहुंचेगे। 17 मई 2022 का आप रात्रि 12.30 बजे ग्वालियर से भोपाल एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे और प्रातः 5.40 बजे भोपाल पहुंचेगे और निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।

Subscribe to my channel



