गणतंत्र दिवस की परेड में प्रथम बार शामिल हुआ नगर निगम का स्वच्छता दल
मुख्य आयोजन में नगर निगम की झांकी को मिला द्वितीय पुरस्कार

ग्वालियर । गणतंत्र दिवस के मुख्य आयोजन में प्रथम बार नगर निगम के स्वच्छता दल को भी गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल किया गया इसके साथ ही मुख्य कार्यक्रम के दौरान नगर निगम द्वारा प्रदर्शित की गई, स्वच्छता की प्रदर्शनी को अतिथियों द्वारा द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के कर कमलों से उपायुक्त डॉ प्रदीप श्रीवास्तव एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री मधु सोलापुरकर ने पुरस्कार प्राप्त किया।
नगर निगम ग्वालियर द्वारा ग्वालियर शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के क्रम में आज एक झांकी का प्रदर्शन किया जा गया। जिसमें देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी की परिकल्पना अनुसार नगर निगम का एक टिपर वाहन जो कि घर घर जाकर कचरा संग्रहण करता है और इसमें बजता हुआ जिंगल आम जनों को अपनी उपस्थिति का एहसास कराता है। टिपर वाहन में सूखा कचरा, गीला कचरा ,बायो मेडिकल वेस्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट के लिए अलग-अलग बॉक्स बनाए गए हैं।
इसके साथ ही अगले वाहन में महिला सफाई संरक्षक द्वारा आम जनों से स्वच्छता में सहयोग की अपील की जा रही है तथा नगर निगम ग्वालियर द्वारा ग्वालियर बदल रहा है की टैग लाइन को सच करते हुए विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं जिन्हें प्रदर्शित किया गया है। जिसमें घर घर से कचरा संग्रहण, शहर के कचरा ठियों को समाप्त कर उनके स्थान पर सुंदर रंगोली बनाकर स्थलों को सुंदर किया जा रहा है तथा बेकार पुरानी वस्तुओं का उपयोग कर सौंदर्य करण किया जा रहा है। इसके साथ ही स्वच्छता में नागरिक सहभागिता तथा स्वच्छ ग्वालियर की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है।
इसके साथ ही झांकी के अगले क्रम में नगर निगम ग्वालियर द्वारा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी की परिकल्पना कि कोई भी ना रहे बेरोजगार के लिए प्रधानमंत्री पथ विक्रेता स्वा निधि योजना की झांकी का प्रदर्शन किया गया। जिसमें किस प्रकार से छोटे छोटे व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को सरकार द्वारा बिना किसी परेशानी के ऋण उपलब्ध कराकर उनका व्यवसाय पुनः प्रारंभ कराया जा रहा है।

Subscribe to my channel



