कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ पहुंचे बड़गांव के ‘‘पहुंच‘‘ अभियान शिविर में

बड़वानी : कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर ने शनिवार को बड़गांव में लगे ‘‘पहुंच‘‘ अभियान शिविर में पहुंचकर जहां ग्राम वासियों से चर्चाकर उनकी समस्याओं का निवारण मौके पर ही करवाया। वही मैदानी अमले से भी जानकारी प्राप्त कर उन्हे आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर भी थे।
शिविर के दौरान कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, समग्र आईडी, स्वास्थ्य आईडी बनाने वाले स्टाल पर भी पहुंचकर जानकारी प्राप्त की एवं इन कार्ड निर्माण में आ रही तकनीकी परेशानियों का निवारण किस प्रकार किया जाये इसके बारे में भी मैदानी अमले को अवगत करवाया। साथ ही ग्राम पंचायत सचिव श्री ओम शर्मा एवं जीआरए श्रीमति शर्मिला मेहता को निर्देशित किया कि शिविर के दौरान जिन हितग्राहियों के विभिन्न कार्ड बनाना रह जाये उनकी सूची बनाकर जनपद पंचायत कार्यालय या जिला ई-दक्ष केन्द्र के माध्यम से दूसरे दिन उक्त कार्य करवाना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान अधिकारी द्वय ने मौके पर उपस्थित सरपंच श्री चुन्नीलाल को भी निर्देशित किया कि वे भी ग्राम पंचायत में सचिव एवं जीआरए के साथ प्रतिदिन उपस्थित रहकर उनका सहयोग करेंगे। जिससे बड़गांव जिले में ऐसी ग्राम पंचायत बन सके जहां पर प्रत्येक पात्र रहवासी को उसकी पात्रता के अनुसार शासकीय योजनाओं का लाभ मिल चुका हो।

Subscribe to my channel


