आने वाले समय में राज्यमंत्री भारती दिख सकते हैं नई भूमिका में

विशेष संवाददाता पोहरी : पूर्व विधायक और पाठ्यपुस्तक निगम उपाध्यक्ष ( राज्यमंत्री दर्जा ) प्रहलाद भारती अपने विधानसभा क्षेत्र में फिर लगातार सक्रिय हैं । वह क्षेत्र के विभिन्न मुददों और विकास के लिये राज्य सरकार से लगातार प्रभावी पहल कर रहे हैं। भारती की सक्रियता से पार्टी के उन चेहरों की हवाईयां उड़ गई हैं, जो पोहरी सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखना सोच रहे थे।
इधर यह भी खबर है कि पार्टी भारती को राज्यमंत्री बनाकर फिर से क्षेत्र में सक्रिय करना चाह रही थी और किया भी । भारती और प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे की बेहद पटती है । अब उनकी सक्रियता को देखकर और हार के बाद भी सरकार द्वारा राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त होने से कार्यकर्ताओं में भी यह मैसेज है कि भारती जल्दी ही नई भूमिका में होंगे।
प्रहलाद भारती की पार्टी के प्रति समर्पण और निष्ठा के कारण भाजपा का कार्यकर्ता उनके प्रति बेहद सम्मान भी रखता है। कुल मिलाकर भाजपा कार्यकर्ता उनको प्रभावशाली रूप में सक्रियता से देखना चाह रहे हैं।

Subscribe to my channel



