राष्ट्रीय प्रजापति महासभा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी को दिया ज्ञापन
डॉक्टर एसएन सुबाराव GB "भाई" जी को भारत रत्न दियेजाने बाबत

राष्ट्रीय प्रजापति महसभा द्वारा केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से ज्ञापन के माध्यम से गांधीवादी नेता डॉ सुब्बाराव को मरणोपरांत भारत रत्न की माँग की है । प्रदेश अध्यक्ष विद्याराम प्रजापति प्रजापति द्वारा बताया गया कि डॉ एसएन सुब्बाराव भाई जी का आपके लोकसभा क्षेत्र में शांति स्थापित करने में एक अहम योगदान रहा है जिस चंबल घाटी को लोग दुर्दांत डाकुओं की शरण स्थली मानते थे, वह आज शांत और प्रगतिशील होकर पीले सोने की खेती के लिए जानी जाता है और इसमें भाई जी का अहम योगदान रहा है। केबल चंबल अंचल में ही नहीं बल्कि संपूर्ण मध्यप्रदेश ,भारतवर्ष और विश्व स्तर पर भाई जी का कृतित्व ऐसा रहा है कि लोग उन्हें रह-रहकर सदियों तक याद करते रहेंगे। अतः हम आपसे अनुरोध करते हैं कि ऐसे युगपुरुष पदमश्री , मानव मात्र में सद्भावना की कामना करने वाले डॉक्टर एसएन सुबाराव जी के लिए आप भारत सरकार मे भारत रत्न देने का प्रस्ताव लेकर आएं, जिसके वह अधिकारी हैं ज्ञापन देने वाले प्रदेश अध्यक्ष विद्या राम प्रजापतिराष्ट्रीय प्रजापति महासभा मध्य प्रदेश महेश प्रजापति, सूरज प्रजापति, प्रदेश उपाध्यक्ष , जीतेंद्र प्रजापति जिला अध्यक्ष, राधेश्याम प्रजापति, आदि लोग उपस्थित होकर माननीय मंत्री जी को ज्ञापन प्रस्तुत किया ।

Subscribe to my channel



