मुख्यमंत्री चौहान ने आज किया संबल 2.0 का शुभारंभ, शिवपुरी में भारती रहे शामिल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज 16 मई 2022 को मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत संबल 2.0 योजना एवं पोर्टल का शुभारंभ तथा अनुग्रह सहायता योजना अंतर्गत 573.39 करोड़ रुपए राशि का अंतरण वनक्लिक के माध्यम से राज्य के लाभान्वित हितग्राहियों के खाते में किया गया ।
मुख्यमंत्री चौहान द्वारा भोपाल से सभी जिलों में एनआईसी के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हितग्राहियों से संवाद किया तथा संबल 2.0 योजना का भव्य शुभारंभ किया । संबल 2.0 मे वे सभी मजदूर सम्मिलित हुए, जिनका संबल योजना अंतर्गत पंजीयन नहीं है । विदित हो कि वर्ष 2018 से मध्य प्रदेश के सभी श्रमिक जो असंगठित रूप से नियोजित हैं तथा जिनको शासन द्वारा किसी अन्य प्रकार का कोई लाभ नहीं दिया जाता उनके लिए मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना का शुभारंभ किया गया था। इसमें असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिक जो आयकर दाता नहीं है, जिनके पास 1 हेक्टेयर से अधिक भूमि नहीं है तथा जो शासकीय सेवा में नियोजित नहीं है उन सभी को योजना अंतर्गत पंजीयन हेतु पात्रता प्रदान की गई है।
शिवपुरी में राज्यमंत्री प्रहलाद भारती रहे शामिल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी द्वारा संबल-2.0 योजना एवं पोर्टल का शुभारंभ तथा अनुग्रह सहायता योजना के 27018 प्रकरणों में 573.39 करोड़ रु. राशि का अंतरण कार्यक्रम में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (NIC) शिवपुरी में पोहरी पूर्व विधायक एवं पाठ्यपुस्तक निगम उपाध्यक्ष ( राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त ) प्रहलाद भारती और कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण ,जिला कलेक्टर सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे। प्रहलाद भारती ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नवीन ऑनलाइन पोर्टल पर पुनः संबल योजना का पंजीयन प्रारंभ किया जा रहा है। जिन लोगो के नाम संबल योजना में कांग्रेस सरकार द्वारा काट दिये गये थे वे और अन्य सभी पात्र हितग्राही आवेदन कर सकते है।

Subscribe to my channel



